वैश्य समाज के भोज में जुटे भाजपा के दिग्गज नेता।

वैश्य समाज के भोज में जुटे भाजपा के दिग्गज नेता। 
फैडरेशन के जिलाध्यक्ष रमेश तापडिय़ा की दो टूक।
========= 
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 26 अप्रैल की रात को अजमेर के लक्ष्मी नयन समारोह स्थल पर वैश्य समाज का एक सामूहिक भोज का आयोजन हुआ। इसमें भाजपा दिग्गज नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर जाहिर किया कि समाज के अधिकांश लोग भाजपा के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के साथ हैं। चौधरी की उपस्थिति में हुए इस समारोह में भाजपा नेताओं में पार्टी के प्रति वफादारी दिखाते हुए भाजपा का समर्थन देने की बात कही, लेकिन सबसे सटीक और दो टूक बात अखिल भारतीय वैश्य फैडरेशन के जिलाध्यक्ष रमेश तापडिय़ा ने कही। तापडिय़ा ने स्वीकार किया  कि गत 13 अप्रैल को सिविल लाइन के एक समरोह स्थल पर कांग्रेस प्रत्याशी रिजु के समर्थन में वैश्य समाज का जो सामूहिक भोज हुआ था, उसमें भी मैं मंच पर उपस्थित था। चूंकि मेरे पास फैडरेशन का पद है इसलिए समारोह में जाना मेरा नैतिक दायित्व था, लेकिन मैं विचारधारा से भाजपा के साथ हंू, इसलिए पूरी निष्ठा के साथ यहां उपस्थित हंू। मैं भाजपा के साथ हंू और आगे भी रहूंगा। तापडिय़ा की इस साफगोई की सभी ने प्रशंसा की। तापडिय़ा ने तो अपनी बात स्पष्ट कह दी, लेकिन 26 अप्रैल के समारोह में वैश्य समाज के ऐसे अनेक लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने 23 अप्रैल के कांग्रेस वाले भोज में भी भाग लिया था। इस समारोह के अगवा सतीश बंसल और सुभाष काबरा ने स्पष्ट किया कि यह भोज भाजपा या प्रत्याशी भागीरथ की ओर से नहीं है। आपसी सहयोग से इसका आयोजन किया गया है। समारोह में भाजपा प्रत्याशी भागीरथ ने कहा कि यह चुनाव तो नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हैं। समारोह में काबरा और बंसल ने कहा कि इस चुनाव में जाति समुदाय का कोई मुद्दा नहीं है। वैश्य समाज के अधिकांश लोग परंपरागत तौर पर भाजपा के विचारों से जुड़े हुए हैं। 23 मई को तो यह पता चलेगा कि भागीरथ जी कितने वोटों से जीते हैं। समारोह में भाजपा के प्रदेश मंत्री अरुण अग्रवाल, सुनील दत्त जैन, धर्मेश जैन, बाबूलाल खंडेलवाल, महेन्द्र जैन मित्तल, देवीशंकर भूतड़ा, कन्हैयालाल बडग़ौती, प्रवीण गुप्ता, सुधीर गुप्ता, विष्णु चौधरी, महेश हेड़ा आदि ने भी विचार प्रकट किए। समारोह में बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं।
एस.पी.मित्तल) (27-04-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...