फुलेरा पुलिस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे।
by
Sp mittal
·
May 15, 2019
फुलेरा पुलिस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे।
जयपुर ग्रामीण का पहला थाना।
—————
राजस्थान के जयपुर ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले फुलेरा पुलिस स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। जिले में यह पहला थाना है जहां कैमरे लगाए गए हैं। थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि पूर्व में जब वे नागौर जिले के थांवला पुलिस स्टेशन पर तैनात थे, तब भी थाने परिसर में कैमरे लगाए गए। उनका प्रयास होता है कि थाने पर आने वाले हर व्यक्ति का सम्मान हो। वैसे भी थाने पर पीडि़त व्यक्ति ही आता है। सीसीटीवी कैमरे लगे होने से थाने का स्टाफ भी नियंत्रित होता है तथा थाना परिसर में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जाती है। फुलेरा थाना परिसर में छह कैमरे लगाए गए हैं। इन सभी कैमरों की मॉनिटरिंग थानाधिकारी के कक्ष से होती है। वे स्वयं यह देखते हैं कि हवालात से लेकर स्टाफ के कक्ष तक में क्या हो रहा है। थाना परिसर में आने वाले व्यक्ति पर भी निगरानी होती है। कई बार पुलिस पर यह आरोप लगता है कि थाने पर अवांछित तत्व आते हैं। ऐसे में ऐसे तत्व भी अब कैमरे में कैद हो जाएंगे। महावीर सिंह का कहना रहा कि पुलिस की कार्य प्रणाली में पारदर्शिता होनी चाहिए। पारदर्शिता के लिए सीसीटीवी कैमरे सबसे बड़ा उपकरण है। पुलिस नियमों के अनुरूप फरियादी को थाना परिसर में सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई है। थाने पर कैमरे लगाए जाने की प्रशंसा क्षेत्रवासियों ने भी की है। थानाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र का कोई भी नागरिक सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल कर सकता है। मोबाइल नबर 9413412345 पर महावीर सिंह को बधाई दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि महावीर सिंह अजमेर के कोतवाली पुलिस स्टेशन पर तैनात रहे। पुलिस में कांस्टेबल के पाद पर नियुक्त होने के बाद आज महावीर सिंह सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। महावीर सिंह को राष्ट्रपति अवार्ड भी मिल चुका है।