आईआरएस सेवा के नरेश सालेचा विशिष्ट सचिव के पद पर पदोन्नत।
आईआरएस सेवा के नरेश सालेचा विशिष्ट सचिव के पद पर पदोन्नत।
अब बन सकते हैं रेलवे के जनरल मैनेजर।

अजमेर में डीआरएम रह चुके भारतीय रेल सेवा के अधिकारी नरेश सालेचा अब दिल्ली स्थित रेल मंत्रालय में विशिष्ट सचिव के पद पर पदोन्नत हो गए हैं। वर्तमान में साचेला अकाउंट्स विभाग के निदेशक तथा दिल्ली मुम्बई के बीच बन रहे फ्रेट कोरिडोर सलाहकार का कार्य कर रहे हैं। ताजा पदोन्नति के बाद सालेचा रेलवे जोन के जनरल मैनेजर के पाद पर नियुक्ति पा सकते हैं। एनडीए प्रथम के कार्यकाल में देशभर में रेलवे सम्पत्तियों के आंकलन का फार्मूला सालेचा ने ही तैयार किया था। बाद ें इसी फार्मूले को देश में लागू किया गया। तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सालेचा के कामकाज की प्रशंसा की थी। अजमेर में डीआरएम के पद पर रहते हुए सालेचा ने उल्लेखनीय कार्य किया। गांधी भवन चौराहे की ओर रेलवे स्टेशन का नया द्वार आरक्षण कक्ष का निर्माण, स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में इजाफा, तबीजी, दौराई स्टेशन से कुछ सवारी गाडिय़ों का संचालन आदि कार्य सालेचा के कार्यकाल में ही हुए। सालेचा जहां भी रहे, वहां उल्लेखनीय कार्य किया। अजमेर में किए कार्य का लाभ अब हजारों यात्रियों को मिल रहा है। रेल मंत्रालय में भी नए नए इनोवेशन कर रहे हैं।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========