पत्रकारों के संरक्षण के लिए सरकार कानून बनाए।
वेबपोर्टल वाले पत्रकारों को भी सरकारी मान्यता मिले।
अजयमेरू प्रेस क्लब ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन।
प्रदेश और देश के पत्रकारों पर कवरेज के दौरान हो रही ज्यादतियों की घटनाओं के विरोध में 20 जून को अजमेर के जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा को अजयमेरु प्रेस क्लब की ओर से एक ज्ञापन दिया गया। इस ज्ञापन में मांग की गई कि पत्रकारों को संरक्षण देने के लिए कानून बनाया जावे ताकि आरोपियों को सजा मिल सके। मौजूदा कानून पत्रकारों के लिए अपर्याप्त है। क्लब के अध्यक्ष सुरेश कासलीवाल और महासचिव नवाब हिदायत उल्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन में मांग की गई है कि वेबपोर्टल पर सक्रिय पत्रकारों को भी सरकार से मान्यता मिलनी चाहिए। मौजूदा दौर में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समानातर ही सोशल मीडिया हो गया है। यदि पत्रकारों के लिए कानून बनेगा तो सभी वर्ग के पत्रकारों को स्वतंत्रता के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। कलेक्टर ने भरोसा दिलाया कि ज्ञापन को राज्य सरकार और केन्द्र सरकार तक भिजवा दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में मनवीर सिंह चूंडावत, अभिजीत दवे, भूपेन्द्र सिंह, विजय पाराशर, नरेश राघानी, सलमान खान, राजेन्द्र याज्ञिक, सरवर सिद्दीकी, मासूम अली, भीकम शर्मा, दिनेश पाराशर, बालकिशन शर्मा, आनंद शर्मा आदि शामिल थे।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========