जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें अधिकारी। 

जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें अधिकारी।
प्रभारी सचिव हेमंत गेरा की अजमेर के अफसरों को दो टूक।

===================

21 जून को अजमेर के प्रभारी सचिव और प्रदेश के चिकित्सा (शिक्षा सचिव) हेमंत गेरा ने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक ली। कलेक्ट्रेट में आयोजित इस बैठक में प्रमुख विभागों के कामकाज की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप और सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। गेरा ने दो टूक शब्दों में कहा कि अधिकारियों को जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करना चाहिए। राज्य सरकार ने जो कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है उनका लाभ जरुरतमंदों को अधिक से अधिक मिलना चाहिए। गेरा ने अधिकारियों से विभागवार कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने जलदाय विभाग के इंजीनियरों से कहा कि पेयजल की सप्लाई का समय सुनिश्चित किया जाए।  समय निश्चित नहीं होने से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गेरा ने जिले भर में पेयजल की सप्लाई की स्थिति और बीसलपुर बांध के जल स्तर के बारे में भी जानकारी ली। अधिकारियों ने माना की बांध में पानी कम होने की वजह से शहरी क्षेत्रों में 72 घंटे में एक बार पेयजल की सप्लाई की जा रही है। इंजीनियरों ने उम्मीद जताई कि मानसून की बरसात होने के साथ ही पेयजल की समस्या का समाधान हो जाएगा। गेरा ने विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए जानना चाहा कि एलिवेटेड रोड के निर्माण की स्थिति कैसी है। उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर आम लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। एलिवेटेड रोड के निर्माण की वजह से शहर की जो यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई उसे आम लोगों के हित में देखते हुए सुगम बनाया जाना चाहिए। उन्होंने माना कि जब भी कोई विकास का कार्य होता है तो प्राथमिक तौर पर लोगों को असुविधा होती, लेकिन अधिकारियों का यह दायित्व है कि लोगों को कम से कम परेशानी हो। उन्होंने कहा कि शहर में ट्रेफिक के ऐसे इंतजाम किए जाए जिससे लोगों को आवागमन में ज्यादा परेशानी नहीं हो। बैठक में जिला कलेक्टर शर्मा ने भी कामकाज की विस्तृत जानकारी दी। गेरा ने कहा कि सरकार के स्तर पर यदि किसी समस्या का समाधान करवाना है तो उन्हें लिखित में जानकारी दी जाए।
एस.पी.मित्तल) (21-06-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...