अजमेर के दिग्गज भाजपा नेता और समाजसेवी सोमरत्न आर्य के विरुद्ध नाबालिग से अश्लील हरकतें करने का मुकदमा दर्ज।
अजमेर के दिग्गज भाजपा नेता और समाजसेवी सोमरत्न आर्य के विरुद्ध नाबालिग से अश्लील हरकतें करने का मुकदमा दर्ज। अब कभी भी गिरफ्तारी। वो तो मेरी बेटी से भी छोटी है।
बेटी से भी छोटी है:
वहीं पूरे घटनाक्रम पर आर्य का कहना है कि वो तो मेरी बेटी से भी छोटी है। अपार्र्टमेंट में रहने वाले सभी मेरे परिवार के सदस्य की तरह हैं। मैं तो संरक्षक और पिता की भूमिका में हंू। मैं अब विधिक राय ले कर आगे की कार्यवाही करुंगा।
समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय:
सोमरत्न आर्य राजनीति में ही सक्रिय नहीं है बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। बुजुर्ग और बेसहरा लोगों को अश्रय देने वाली अपना घर संस्था से लेकर लोक कला मनोरंजन आदि के क्षेत्र में भी आर्य सक्रिय हैं। कई संस्थाओं के पदाधिकारी हैं। इसलिए रोजाना किसी न किसी समारोह में आर्य मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहते हैं। सबसे ज्यादा रक्तदान करने वालों में भी आर्य का नाम दर्ज है। शायद ही कोई संस्था होगी, जिसमें आर्य की भागीदारी न हो जयपुर रोड स्थित स्वामी दयानंद सरस्वत की निर्वाण स्थली स्मारक ट्रस्ट में तो मंत्री के पद पर कार्यरत हैं। इस निर्वाण स्थली का महाशय धर्मपाल करोड़ों रुपए देकर करवा रहे हैं। चर्चा यह भी है कि आर्य को मात देने में भाजपा के नेता भी सक्रिय हैं। इन दिनों संगठन चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और इसमें आर्य भी शहर अध्यक्ष पद के दावेदार माने जा रहे थे।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========