अजमेर में जरुरतमंद अभिभावक घर बैठक मंगा सकते हैं नि:शुल्क टिफिन।
by
Sp mittal
·
July 11, 2019
अजमेर में जरुरतमंद अभिभावक घर बैठक मंगा सकते हैं नि:शुल्क टिफिन।
एक सकारात्मक पहल।
=====
अजमेर शहर में रहने वाले जरुरतमंद और असहाय बुजुर्ग अभिभावक अब घर बैठे भोजन का टिफिन नि:शुल्क मंगवा सकते हैें। सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल साहू ने बताया कि अनेक अभिभावकों की मांग पर ही टिफिन पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया है। उनका लक्ष्य प्रतिदिन सौ परिवारों में टिफिन उपलब्ध करवाना है। साहू ने बताया कि ऐसे कई बुजुर्ग हैं जो अपने बच्चों के साथ रह रहे हैं, लेकिन उन्हें भोजन उपलब्ध नहीं हो रहा है। ऐसे दु:खी और परेशान बुजुर्गों की मदद करने के लिए ही नि:शुल्क टिफिन सुविधा शुरू की गई है। कोई भी बुजुर्ग व्यक्ति उनके मोबाइल नम्बर 9829164741 पर सम्पर्क कर टिफिन मंगवा सकते हैं।