आईएफडब्ल्यूजे का अजमेर संभाग का सम्मेलन 28 जुलाई को किशनगढ़ में।
पत्रकारों की समस्याओं को उठाया जाएगा।
इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) का संभाग स्तरीय सम्मेलन आगामी 28 जुलाई को अजमेर के किशनगढ़ में होगा। जिला अध्यक्ष मनवीर सिंह चूंडावत ने बताया कि सम्मेलन में करीब चार सौ पत्रकार भाग लेंगे। सम्मेलन किशनगढ़ के आरके कम्यूनिटी सेंटर के सभागार में होगा। 14 जुलाई को संस्था के अध्यक्ष उपेन्द्र ङ्क्षसह राठौड़ ने अजमेर और किशनगढ़ के पत्रकारों से संवाद कर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। सम्मेलन में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। राजस्थान में पत्रकारों को अपेक्षित सुविधाएं नहीं मिल रही है, जिन से पत्रकारों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई संस्थान अपने कर्मचारियों को निर्धारित वेतनमान भी नहीं दे रहे हैं। स्थाई कर्मचारियों के बजाए अनुबंध पर पत्रकारों को रखा जा रहा है। जिससे पत्रकारों के हितों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। राठौड़ ने कहा कि इन सभी मुद्दों पर सम्मेलन में विचार विमर्श होगा। संस्थान की ओर से 13 सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया गया है। सम्मेलन मेंसरकार के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। सम्मेलन के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 7412029005 पर मनवीर सिंह से ली जा सकती है।
पत्रकारों की क्रिकेट प्रतियोगिता:
14 जुलाई से अजमेर के मेयो कॉलेज पर इंटर मीडिया क्रिकेट चैम्पियनशीप भी शुरू हुई। इस चैम्पियनशीप में दैनिक भास्कर, दैनिक नवज्योति, पत्रकार 11 और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीमें भाग ले रही हैं। आज पत्रकार 11 और भास्कर की टीम के बीच मैच हुआ, जिसमें भास्कर की टीम विजेता रही। इसी प्रकार दूसरे मैच में नवज्योति की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम को हराया। 21 और 28 जुलाई को भी चैम्पियनशीप के मैच आयोजित होंगे।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========