तो बुरहान वानी और जाकीर मूसा के इलाकों से भी जीत पाएगी भाजपा।

तो बुरहान वानी और जाकीर मूसा के इलाकों से भी जीत पाएगी भाजपा।उमर अब्दुल्ला को अब हो रही है राजनीतिक घबराहट।

===============
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने चिंता जताई है कि यदि यही हालात रहे तो विधानसभा चुनाव में बुरहान वानी और जाकीर मूसा के गृह जिलों से भी भाजपा की जीत हो जाएगी। वानी और मूसा खूंखार आतंकी रहे, लेकिन सुरक्षा बलों के ऑल आउट ऑपरेशन में मारे गए। दोनों की मौत पर कश्मीर घाटी में कई दिनों तक तनाव रहा। घाटी में इन आतंकियों का खास प्रभाव है। उमर अब्दुल्ला का ताजा बयान इसी संदर्भ में देखा जा रहा है। चूंकि लोकसभा के चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को भी तगड़ा झटका लगा है और भाजपा की मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में भी जीत हुई है, इसलिए उमर अब्दुल्ला में  राजनीतिक घबराहट है। उमर नहीं चाहते हैं कि भाजपा को जो सफलता लोकसभा चुनाव में मिली, वैसी सफलता विधानसभा में भी मिले। कश्मीर में इसी वर्ष विधानसभा के चुनाव होने हैं। यही वजह है कि उमर अब्दुल्ला अब बुरहान वानी और जाकीर मूसा जैसे आतंकियों को आगे रख कर अपनी नेशनल कॉन्फ्रेंस को मजबूत करने में लगे हुए हैं। वैसे तो उमर का यह बयान घाटी के मुसलमानों को उकसाने वाला है, लेकिन इससे उमर की घबराहट का भी पता चलता है। अब उमर भी मानते हैं कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है और हो सकता है कि विधानसभा में भाजपा को अकेले दम पर बहुमत मिल जाए। अब जम्मू कश्मीर पर अब्दुल्ला और महबूबा के खानदानों का ही कब्जा रहा है। कांग्रेस ने भी इन्हीं दलों के साथ मिल कर सरकार बनाई। महबूबा मुफ्ती और उनके पिता सीएम रहे तो उमर अब्दुल्ला से लेकर दादा शेख अब्दुल्ला तक सीएम रहे। यदि विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलता है तो आजादी के बाद यह पहला अवसर होगा, जब कोई हिन्दू विधायक मुख्यमंत्री बनेगा। यूं तो आजादी के बाद से ही कश्मीर अशांत रहा है, लेकिन तीस वर्ष पहले जब हिन्दुओं को घाटी से भगा दिया गया, तब हालात ज्यादा बिगड़े हैं। लेकिन अब हालातों में सुधार भी हो रहा है। अब घाटी में आतंकियों और अलगाववादियों की गतिविधियों पर अंकुश लगा है। आतंकवाद से परेशान लोग अब केन्द्र सरकार की ओर देख रहे हैं। उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती कश्मीरियों को कितना भी डराएं, लेकिन कश्मीरी भी अब अमन चैन चाहता है। राज्य सरकारों के भ्रष्टाचार की वजह से कश्मीरी कंगाल हो गया है। युवओं के सामने भूखों मरने की स्थिति है।
एस.पी.मित्तल) (27-07-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
=========== 
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...