सवाल प्रधानमंत्री के खिलाफ और देश विरोधी नारे लगाने का नहीं है, सवाल राजस्थान के गंगापुर सिटी के माहौल का है।

सवाल प्रधानमंत्री के खिलाफ और देश विरोधी नारे लगाने का नहीं है, सवाल राजस्थान के गंगापुर सिटी के माहौल का है। ऐसे मौकों पर कहां चली जाती है रोजा इफ्तार वाली सद्भावना?

==========
राजस्थान के सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में 26 अगस्त को भी हालात तनावपूर्ण रहे। प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है तथा धारा 144 लागू कर हालात को नियंत्रण में करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे हालातों में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा भी राजनीतिक नजरिए से सक्रिय हो गए हैं। 25 अगस्त की दोपहर को हालात तब बिगड़े, जब विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं की वाहन रैली जामा मस्जिद के सामने से गुजर रही थी। मस्जिद के आस पास खड़े दूसरे पक्ष के लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। नारे भी देश विरोधी तथा प्रधानमंत्री के खिलाफ लगाए गए। इसी बीच वाहन रैली पर पत्थरबाजी की गई, जिससे विहिप के कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए। दो पहिया वाहनों को भी क्षति पहुंचाई गई। इस मामले में जब पुलिस ने असामाजिक तत्वों को हिरासत में लिया तो गंगापुर सिटी में तनाव हो गया। प्रदेश की कांग्रेस सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने गलत तरीके से लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं विहिप के नेताओं की मांग है कि देश विरोधी नारे लगाने और पथराव करने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। पुलिस अपने नजरिए से जांच पड़ताल करेगी और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही भी होगी, लेकिन सवाल उठता है कि गंगापुर सिटी के हालातों का क्या होगा? आखिर क्यों कुछ लोग हालात बिगाडऩे पर तुले हुए हैं? कुछ लोग कह सकते हैं कि लोकतंत्र में प्रधानमंत्री के विरुद्ध नारे लगाना कोई अपराध नहीं है, लेकिन देश विरोधी नारे कहां तक जायज हैं? यदि विहिप के कार्यकर्ताओं की ओर से कोई उत्तेजनात्मक कार्यवाही की गई है तो प्रशासन को ऐसे कार्यकर्ताओं पर भी कार्यवाही करनी चाहिए, लेकिन सवाल यह है कि ऐसे मौके पर रोजा इफ्तार की सद्भावना कहां चली जाती है? रमजान माह में रोजा इफ्तार के कार्यक्रम में हिन्दू और मुसलमान एक जाजम पर बैठ कर इफ्तारी करते हैं। इफ्तारी के अधिकांश आयोजन हिन्दुओं द्वारा होते हैं। तब दोनों पक्षों में कोई मतभेद नजर नहीं आता, लेकिन जब गंगापुर सिटी में कुछ तत्व हालात बिगाड़ते हैं तो रोजा इफ्तार की सद्भावना कहीं भी नजर नहीं आती है। राजस्थान और सवाई माधोपुर जिला शांत और कानून को मानने वाला है। उम्मीद है कि हालात पर जल्द नियंत्रण होगा।
एस.पी.मित्तल) (26-08-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...