ताउसर में बंजारा बस्ती को उजाडऩे के मामले में नागौर कलेक्टर ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के निर्देश भी नहीं माने
ताउसर में बंजारा बस्ती को उजाडऩे के मामले में नागौर कलेक्टर ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के निर्देश भी नहीं माने। सांसद बेनीवाल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन। क्रेन चालक फारुख की मौत एसडीएम की कार की टक्कर से हुई।
एसडीएम की कार से हुईफारुख की मौत:
अतिक्रमण हटाने के दौरान नागौर नगर परिषद के क्रेन चालक फारुख की मौत पर अफसोस जताते हुए बेनीवाल ने कहा कि मौके पर जब भगदड़ मच रही थी, तब फारुख भी क्रेन छोड़ कर भाग रहा था और तभी एसडीएम की कार से उसकी टक्कर हो गई। बेनीवाल ने फारुख के आश्रित परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
हाईकोर्ट के आदेश से कार्यवाही-कलेक्टर यादव:
उधर नागौर के कलेक्टर दिनेश यादव ने कहा कि ताउसर में हाईकोर्ट के आदेश से कार्यवाही हुई है। हाईकोर्ट ने अवमानना याचिका पर कलेक्टर को 15 दिन में अतिक्रमण हटाने के लिए पाबंद किया था। 15 दिन की अवधि 27 अगस्त को पूरी हो रही थी। मुझे हाईकोर्ट में उपस्थित होकर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी, इसलिए सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाया गया है। इसमें किसी के प्रति कोई दुव्र्यवहार नहीं है। मैंने हाईकोर्ट के आदेशों की पालना की है। बंजारा समुदाय को सरकार की नीति के अनुरूप भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========