झंडा रोहण के बाद पुष्कर के जोगणियां धाम में बाबा रामदेव का भंडारा शुरू।
by
Sp mittal
·
August 28, 2019
झंडा रोहण के बाद पुष्कर के जोगणियां धाम में बाबा रामदेव का भंडारा शुरू। उपासक भंवरलालजी ने की भव्य आरती।
=============
28 अगस्त को अजमेर के निकट पुष्कर तीर्थ में अजमेर रोड स्थित चुंगी नाके सामने जोगणियां धाम में झंडा रोहण की रस्म के साथ ही बाबा रामदेव का आम भंडारा शुरू हो गया। यह भंडारा आगामी 8 सितम्बर तक चलेगा। भंडारे में हर समय नि:शुल्क भोजन उपलब्ध रहेगा। भंडारा शुरू होने से पहले धाम के उपासक और सुविख्यात ज्योतिषाचार्य भंवरलालजी ने भव्य आरती की। इस मौके पर पुष्कर के पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, पर्यावरणविद् महेन्द्र विक्रम सिंह, अंतर्राष्ट्रीय खेल अधिकारी प्रमोद जादम। रिटायर एएसपी रामदेव और समाजसेवी इंदर चौहान आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और बाबा रामदेव मेले के जातरू भी उपस्थित थे। उपासक भंवर जी ने बताया कि हालांकि बाबा रामदेव का मेला उनके समाधि स्थल पोखरण में भरता है, लेकिन लाखों श्रद्धालु पुष्कर तीर्थ में भी आते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल करते हुए ही प्रतिवर्ष आम भंडारे का आयोजन किया जाता है। जोगणियां धाम की धार्मिक गतिविधियों की जानकारी मोबाइल नम्बर 8078624852 पर भंवर जी से ली जा सकती है।