सीएम ने नहीं की जनसुनवाई, तो नर्सिंग अभ्यर्थियों ने चिकित्सा मंत्री के सरकारी आवास पर प्रदर्शन किया।
by
Sp mittal
·
September 16, 2019
सीएम ने नहीं की जनसुनवाई, तो नर्सिंग अभ्यर्थियों ने चिकित्सा मंत्री के सरकारी आवास पर प्रदर्शन किया।
=======
एएनएम भर्ती 2013 के अभ्यर्थी 16 सितम्बर को जयुपर में जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने पहुंचे थे। सीएम गहलोत प्रत्येक सोमवार को सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास पर आमलोगों से मिलकर उनके दु:ख दर्द सुनते हैं। लेकिन 16 सितम्बर को हाड़ौती व धौलपुर क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में चले जाने की वजह से सीएम की जनसुनवाई नहीं हो सकी। चूंकि एएनएम भर्ती 2013 के शेष अभ्यर्थी प्रदेशभर से आए थे, इसलिए अपनी पीड़ा सुनाने के लिए सिविल लाइन में ही प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ मंत्री रघु शर्मा के आवास के बाहर पहुंच गए। अभ्यर्थियों का कहना रहा कि सरकार ने जितने पदों के लिए आवेदन मांगे उतने पदों में से बाद में पांच हजार की कटौती कर दी। यानि पांच हजार अभ्यर्थियों का चयन हो चुका था, लेकिन सरकार के दोषपूर्ण निर्णय के कारण पांच हजार अभ्यर्थी नौकरी पाने से वंचित हो गए। ऐसे अभ्यर्थी चाहते हैं कि अब सरकार शेष अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे। इसलिए पिछले कई वर्षों से एएनएम अभ्यर्थी मंत्रियों के घरों के चक्कर लगा रहे हैं। गत विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस के नेताओं ने भरोसा दिलाया था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाएगी। लेकिन नौ माह गुजर जाने के बाद भी कांग्रेस सरकार ने अभी तक भी कोई सुनवाई नहीं की है। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री की पूर्व की जनसुनवाई में भी अपनी पीड़ा बताई, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। 16 सितम्बर को भी ऐनमौके पर मुख्यमंत्री की जनसुनवाई रद्द हो जाने से अभ्यर्थियों को मायूस होना पड़ा। अपनी नाराजगी जताने के लिए अभ्यर्थी जब चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के आवास के बाहर पहुंचे तो पुलिस ने खदेड़ दिया। बड़ी संख्या में एकत्रित अभ्यर्थी चिकित्सा मंत्री से मिलने की मांग करते रहे, लेकिन उन्हें दोपहर तक कोई सफलता नहीं मिली। पलिस ने ऐसे अभ्यर्थियों को नारे लगाने से भी मना कर दिया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कई घंटों तक तनातनी होती रही। अभ्यर्थियों का कहना रहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में जो वायदे किए उन्हें अब पूरा नहीं किया जा रहा है।
एस.पी.मित्तल) (16-09-19)
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)