एडीए के अध्यक्ष पद पर रहते समय मुझे कितना सहयोग दिया, यह तब के मंत्री देवनानी और भदेल ही बताएंगे-शिवशंकर हेड़ा। मैं आज भी ऐलीवेटेड रोड के पक्ष में नहीं हंू। अब उत्तर-दक्षिण सब एक हैं।
========
एसपी मित्तल टॉक शो में 17 सितम्बर को अजमेर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा समय में शहर जिला भाजपा के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा से सीधा संवाद हुआ। हेड़ा जब प्राधिकरण के अध्यक्ष थे तब अजमेर शहर के दोनों भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी और श्रीमती अनिता भदेल स्वतंत्र प्रभार की राज्यमंत्री थी। टॉक शो में हेड़ा से जब इन दोनों मंत्रियों के सहयोग के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह देवनानी और भदेल ही बताएंगे कि मुझे कितना सहयोग दिया गया था। अलबत्ता भाजपा का शहर अध्यक्ष बनने के बाद मैंने उत्तर और दक्षिण के भेद खत्म कर दिए हैं। मेरा मानना है कि प्रदेश नेतृत्व ने जिस काम से मुझे अध्यक्ष बनाया वह पूरा हो चुका है। इसलिए मैंने दोबारा से अध्यक्ष बनने को लेकर अपनी भावनाओं से प्रदेश नेतृत्व को अवगत करा दिया है। हेड़ा ने कहा कि वे आज भी ऐलीवेटेड रोड के निर्माण के पक्ष में नहीं है, लेकिन उनके एडीए अध्यक्ष के कार्यकाल में सर्वसम्मिति होने की वजह से उन्हें भी सहमति देनी पड़ी। हेड़ा से टॉक शो में अनेक महत्वपूर्ण सवाल पूछे गए, जिनका बेबाकी के साथ हेड़ा ने जवाब दिया। हेड़ा का पूरा इंटरव्यू यूट्यूब पर देखा जा सकता है। यूट्यूब पर एसपी मित्तल लिखने के साथ ही हेड़ा का इंटरव्यू देखने को मिल जाएगा। मेरा दर्शकों से आग्रह है कि यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि टॉक शो के पोस्ट होने के साथ ही मोबाइल पर सूचना मिल सके। टॉक शो में दिए गए जवाबों को लेकर मोबाइल नम्बर 9414008677 पर हेड़ा से संवाद किया जा सकता है।
एस.पी.मित्तल) (17-09-19)
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)