पार्षद ही करेंगे निकाय प्रमुखों का चुनाव।
पार्षद ही करेंगे निकाय प्रमुखों का चुनाव। कांग्रेस सरकार का यह फैसला थूक कर चाटने के समान। सीएम और डिप्टी सीएम की आपसी खींचतान से विकास बाधित। संगठन कहेगा, तब तक अजमेर उत्तर से चुनाव लड़ता रहूंगा-भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी। शिवशंकर हेड़ा, अनिता भदेल और मेयर गहलोत पर भी टिप्पणी।
एसपी मित्तल टॉक शो में 15 अक्टूबर को पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और अजमेर उत्तर के भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी से सीधा संवाद हुआ। देवनानी का यह इंटरव्यू यू्-ट्यूब पर SPMittal Talk show लिखने से देखने को मिल जाएगा। पाठकों से आग्रह है कि चैनल को सब्सक्राइब भी करें। लगातार चौथी बार विधायक बने देवनानी ने सवालों के सटीक जवाब दिए। देवनानी ने कहा कि विधानसभा में जब निकायों प्रमुखों का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से करवाने का प्रस्ताव कांग्रेस सरकार की ओर से रखा गया, तब भाजपा ने कड़ा विरोध किया था, लेकिन लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस सरकार ने अपना ही फैसला पलट दिया। यह थूक कर चाटने के समान है। देवनानी ने कहा कि आपसी मतभेद की वजह से सीएम गहलोत अपने डिप्टी सीएम के विभागों को बजट नहीं दे रहे हैं, जिससे विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। देवनानी ने इस बात पर अफसोस जताया कि अजमेर के मास्टर प्लान, सीवरेज आदि की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। एक सवाल के जवाब में देवनानी ने कहा कि शिवशंकर हेड़ा बताएं कि अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहते हुए जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर कितने कार्य किए। देवनानी ने मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, विधायक श्रीमती अनिता भदेल, भाजपा के दो पार्षदों की आपसी लड़ाई, ऐलीवेटेड रोड, मीसा बंदियों की पेंशन बंद करने आदि के सवालों के जवाब भी अपने अंदाज में दिए। 70 वर्षीय देवनानी ने कहा कि जब तक संगठन कहेगा, तब तक मैं अजमेर उत्तर से चुनाव लड़ता रहंूगा। मैं संगठन से जुड़ा भाजपा का कार्यकर्ता हंू। मेरे लिए संगठन ही सबसे महत्वपूर्ण हैं। मैं जब विद्यार्थी परिषद का प्रदेशाध्यक्ष था, तब सतीश पूनिया कार्यकर्ता के तौर पर सक्रिय थे। आज संगठन की बदौलत ही पूनिया भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बने हैं।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in