वासुदेव देवनानी का विधायक और धर्मेन्द्र गहलोत का अजमेर के मेयर का कार्यकाल नकारा रहा।
वासुदेव देवनानी का विधायक और धर्मेन्द्र गहलोत का अजमेर के मेयर का कार्यकाल नकारा रहा। मैं भले ही विधानसभा का चुनाव हार गया, लेकिन 59 हजार वोट मिलना बड़ी उपलब्धि है-महेन्द्र सिंह रलावता।
एसपी मित्तल टॉक शो में 19 अक्टूबर को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और अजमेर उत्तर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेन्द्र सिंह रलावता से सीधा संवाद हुआ। रलावता ने कहा कि भाजपा के वासुदेव देवनानी का 16 वर्ष का विधायक और धर्मेन्द्र गहलोत का अजमेर के मेयर का कार्यकाल पूरी तरह नकारा रहा है। रलावता का यह रौचक इंटरव्यू यू-ट्यूब पर SPMittal Talk show पर देखा जा सकता है। यह इंटरव्यू सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फार्मों पर भी उपलब्ध हैं। रलावता ने सभी सवालों के जवाब बेबाकी के साथ दिए हैं। रलवता ने कहा कि वे भले ही गत विधानसभा का चुनाव हार गए हों, लेकिन 59 हजार वोट मिलना बड़ी उपलब्ध है। इतने वोट तो रघु शर्मा को लोकसभा के उपचुनाव में भी इस क्षेत्र से नहीं मिले थे। जबकि रघु को तो उपचुनाव में जीत मिली थी। अजमेर के उत्तर क्षेत्र के मतदाताओं ने मेरे प्रति जो स्नेहभाव प्रकट किया है, उसके लिए मैं आभारी हंू। रलावता ने सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट आदि से जुड़े सवालों के जवाब भी सटीक अंदाज में दिए। रलावता का कहना रहा कि अजमेर शहर में बूथ स्तर पर कांग्रेस संगठन कमजोर है। रलावता से मोबाइल नम्बर 9414497073 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in