स्टेनोग्राफर से आयकर अधिकारी के पद तक पहुंचे अजमेर के अशोक अग्रवाल अब रिटायर।
स्टेनोग्राफर से आयकर अधिकारी के पद तक पहुंचे अजमेर के अशोक अग्रवाल अब रिटायर।
अजमेर ही नहीं बल्कि राजस्थान भर के आयकर विभाग में हंसमुख और व्यवहार कुशलता के लिए लोकप्रिय रहे अशोक अग्रवाल 31 अक्टूबर को आयकर अधिकारी (मुख्यालय) के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। चालीस वर्ष पहले अग्रवाल ने स्टेनोग्राफर के पद पर नियुक्ति पाई थी, लेकिन अपनी मेहनत और कार्यकुशलता के बल पर अग्रवाल आयकर अधिकारी के पद तक पहुंच गए। सामान्य वर्ग के सरकारी कार्मिकों को पता है कि कितनी कठिनाइयों से पदोन्नति मिलती है। जो कार्मिक अधीनस्थ रहा, वह थोड़े ही दिनों में पदोन्नति पाकर बॉस बन जाता है। ऐसे में काम करने में कितनी परेशानी होती है, इसे भुगतने वाला कार्मिक ही जानता है। लेकिन ऐसी सभी बाधाओं और परेशानियों को पार करते हुए अशोक अग्रवाल सीनियर आयकर अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। आयकर विभाग के कार्मिकों की छवि भले ही अच्छी न हो, लेकिन अग्रवाल की व्यवहार कुशलता सभी जगह लोकप्रिय रही। यही वजह रही कि अग्रवाल के अपने उच्चाधिकारियों से भी अच्छे संबंध रहे। कोई चालीस वर्ष की नौकरी में अग्रवाल का अधिकंाश समय अजमेर में ही गुजरा। अजमेर में अनेक लोग मिल जाएंगे, जिनके कार्य नियमानुसार बगैर परेशानी के हुए। उल्टे चाय भी अग्रवाल ने अपनी जेब से पिलाई। आयकर विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर चीफ कमिश्नर तक की नब्ज पहचानने वाले अजमेर के प्रमुख चार्टेटेड अकाउंटेंट भी मानते हैं कि अशोक अग्रवाल और आयकर अधिकारियों से बहुत अच्छे और पारदर्शी हैं। सेवानिवृत्ति पर मोबाइल नम्बर 9414258593 पर अग्रवाल को बधाई दी जा सकती है।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in