दस जोड़ों का सामूहिक विवाह 8 नवम्बर को अजमेर के पटेल मैदान पर।
दस जोड़ों का सामूहिक विवाह 8 नवम्बर को अजमेर के पटेल मैदान पर। सेवाभारती का सर्वजातीय सम्मेलन।
8 नवम्बर को अजमेर के पटेल मैदान पर प्रात: 11 बजे दस जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा। समाज में सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन सेवाभारती समिति की ओर से किया गया है। समिति के प्रमुख मोहनलाल खंडेलवाल ने बताया कि समारोह में जाति का कोई बंधन नहीं है। जरूरतमंद परिवार भी शान से विवाह समारोह कर सके इसी उद्देश्य से सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। सेवाभारती देश भर में 1 लाख 70 हजार से भी अधिक सेवा कार्य संचालित कर रही है। राजस्थान में समिति के तत्वावधान में अब तक 1 हजार 700 से भी अधिक सामूहिक विवाह समारोह किए गए हैं। 8 नवम्बर को तय कार्यक्रम के अनुसार प्रात: 11 बजे पटेल मैदान पर पाणिग्रहण संस्कार होगा तथा फिर एक समारोह के बाद दोपहर तीन बजे विदाई समारोह रखा गया है। इस अवसर पर सेवाभारती राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मूलचंद सोनी राष्ट्रीय स्वयं सेवक के क्षेत्रीय सेवाप्रमुख शिवलहरी आदि वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे खंडेलवाल ने बताया कि सर्वजातीय सामूहिक विवाह में दूल्हा दुल्हन को आवश्यक घरेलू सामान समिति की ओर से नि:शुल्क दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त समिति से जुड़े भामाशाह भी उपहार भेंट करेंगे। विवाह समारोह के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9352008347 पर मोहनलाल खंडेवाल से ली जा सकती है।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in