छह वर्षीय मासूम के साथ बलात्कार के आरोपी को वकीलों के गुस्से से पुलिस ने बचाया।

छह वर्षीय मासूम के साथ बलात्कार के आरोपी को वकीलों के गुस्से से पुलिस ने बचाया। महेन्द्र उर्फ डोल्या मीणा को अदालत ने पांच दिन के रिमांड पर भेजा। 

========

तीन दिसम्बर को बलात्कार के आरोपी ट्रक ड्राइवर महेन्द्र उर्फ डोल्या मीणा को टोंक की अदालत में कड़े सुरक्षा पहरे के बीच पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने डोल्या मीणा को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मीणा पर टोंक के अलीगढ़ के खेड़ली गांव की पहली कक्षा की छह वर्षीय मासूम बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या का आरोप है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। तीस नवम्बर की इस घटना के बाद दो दिसम्बर को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था और 3 दिसम्बर को पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। पुलिस जब आरोपी को अदालत परिसर में लाई तब बड़ी संख्या में वकील भी मौजूद थे। वकीलों ने आरोपी को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल के आगे वकीलों को सफलता नहीं मिली। असल में वकीलों का प्रयास था कि आरोपी के विरुद्ध सीधी कार्यवाही की जाए। टोंक के वकीलों ने सर्वसम्मिति से फैसला कर आरोपी की पैरवी नहीं करने का निर्णय लिया है। पुलिस ने घेराबंदी कर अदालत से आरोपी को बाहर निकाला और फिर वाहन में बैठा कर ले गई। पुलिस ने इस बात का ध्यान रखा कि आरोपी के साथ अप्रिय वारदात  न हो। अलबत्ता आमलोगोंके साथ साथ वकीलों ने भी आरोपी के प्रति गुस्सा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां यह उल्लेखनीय है कि दो दिसम्बर को राज्य सभा में समाजवादी पार्टी की सांसद श्रीमती जया बच्चन ने कहा था कि बलात्कार के आरोपियों को भीड़ के हवाले कर देना चाहिए। ताकि उन्हें अपने कर्मों की सजा मिल सके। प्रदेश में टोंक के इस रेप और मर्डर केस को लेकर जगह जगह आंदोलन प्रदर्शन हो रहे हैं। तीन दिसम्बर को भी इस घटना के विरोध में प्रदेश भर में प्रदर्शन हुए हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिले।
एस.पी.मित्तल) (03-12-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-8955240680
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...