व्यापारिक संघों ने नहीं किया अजमेर बंद आह्वान।

व्यापारिक संघों ने नहीं किया अजमेर बंद आह्वान।
प्रशासन को भी कोई जानकारी नहीं। 

=========

सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर और टोंक के अलीगढ़ में 6 वर्षीय मासूम के रेप और मर्डर की घटना के विरोध में 5 दिसम्बर को अजमेर बंद रखा जाएगा। बंद को लेकर व्यापारिक, शैक्षणिक आदि संस्थाओं में असमंजस की स्थिति है। दुकानदार एक दूसरे से बंद की जानकारी ले रहे हैं तो अभिभावक स्कूल के प्रबंधकों से सम्पर्क कर रहे हैं। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि बंद का आह्वान किसी भी व्यापारिक संस्था ने नहीं किया है। दोनों ही प्रकरणों में पुलिस अपना काम कर रही है। घटना को लेकर लोगों में रोष है, लेकिन किसी भी स्तर पर बंद नहीं है। सभी दुकानदार पांच दिसम्बर को भी अपने प्रतिष्ठान नियमित दिनों की तरह खोलें। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश सिंधी ने भी कहा कि बंद को लेकर प्रशासन को कोई सूचना नहीं मिली है। कुछ लोग सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर अफवाह फैला रहे हैं। ऐसे तत्वों की पहचान कर कार्यवाही की जानी चाहिए। सिंधी ने कहा कि किसी को भी माहौल बिगाडऩे का अवसर नहीं दिया जाएगा। शिक्षण संस्थाएं एवं अन्य प्रतिष्ठान रोजाना की तरह पांच दिसम्बर को भी खुले रहेंगे।
सोशल मीडिया की ताकत को कमजोर नहीं करें:
लोगों की जगरुकता के कारण सोशल मीडिया अब इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से बहुत आगे निकल गया है। ऐसे में सोशल मीडिया की अपनी ताकत है। लेकिन कुछ लोग बेवजह सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हैं, जिससे पाठकों का विश्वास कम होता है। जो लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, उनका दायित्व है कि पुष्टि होने और अधिकृत खबर को ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। इसी प्रकार जब तक किसी पोस्ट पर भरोसा न हो तब तक उसे फारवर्ड नहीं करें। इस मामले में सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों को प्रशासन का भी सहयोग करना चाहिए। यदि किसी खबर की पुष्टि नहीं हो रही है तो उसमें प्रशासन के किसी अधिकारी का बयान लेना चाहिए। बेवजह की पोस्ट डालकर सोशल मीडिया की ताकत को कम किया जा रहा है। जो लोग तथ्यहीन खबरें पोस्ट कर रहे हैं उनके विरुद्ध प्रशासन को भी आईटीएक्ट में कार्यवाही करनी चाहिए।
एस.पी.मित्तल) (04-12-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-8955240680
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...