नागरिकता कानून के समर्थन में अजमेर में विशाल प्रदर्शन।

नागरिकता कानून के समर्थन में अजमेर में विशाल प्रदर्शन।
कलेक्ट्रेट पर देशभक्ति के नारे।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। 

========
देश के कई हिस्सों में भले ही विरोध प्रदर्शन हो रहा हो, लेकिन नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में 19 दिसम्बर को अजमेर में विशाल प्रदर्शन हुआ। राष्ट्र विचार मंच के बैनर तले हजारों लोगों ने प्रदर्शन में भाग लिया। मंच के संयोजक रामबाबू शर्मा और सहसंयोजक रामचरण बंसल ने शहरवासियों से आजाद पार्क पहुंचने का आह्वान किया था। लेकिन दोपहर 12 बजे ही उत्साहित नागरिक आजाद पार्क पहुंचना शुरू हो गए। आजाद पार्क से शुरू हुआ जुलूस जिला परिषद होता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा। यहां पर लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाए। कलेक्ट्रेट पर लोगों की भीड़ को देखते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया, लेकिन प्रदर्शन में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से देश भक्ति के नारे लगाए और कानून के समर्थन में अपनी बात रखी। उपस्थित लोगों का कहना रहा कि यह कानून देश हित में है। देश का आम नागरिक इस कानून का समर्थन करता है। जुलूस में शामिल पुष्कर स्थित चित्रकूट धाम के उपासक पाठक जी महाराज ने कहा कि इस कानून से देश के किसी भी मुसलमान को डरने की जरुरत नहीं है। यह कानून मुसलमानों के खिलाफ नहीं है।
राष्ट्रपति और पीएम के नाम ज्ञापन:
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद मंच की ओर से जिला प्रशासन को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन भी दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि नागरिकता संशोधन कानून देश हित में है, इसलिए हम समर्थन करते हैं। ज्ञापन में कहा गया कि 1947 में धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ था, जब पाकिस्तान में हिन्दू, सिक्ख आदि अल्पसंख्यकों की आबादी 23 प्रतिशत थी, लेकिन आज यह आबादी मात्र 3 प्रतिशत रह गई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान में हिन्दू समुदाय की स्थिति कैसी है। पाकिस्तान से प्रताडि़त होकर आए हिन्दू, सिक्ख, जैन, ईसाई, बौद्ध व पारसी समुदाय के लोगों को नागरिकता देने के लिए ही कानून बनाया गया है। इस पर किसी को भी एतराज नहीं होना चाहिए। मंच की ओर से यह ज्ञापन अजमेर के सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश सिंधी को दिया गया गया। प्रदर्शन कारियों की भावनाओं को देखते हुए सुरेश सिंधी स्वयं ही कलेक्ट्रेट के द्वार पर ज्ञापन लेने के लिए आ गए थे। कानून के समर्थन में प्रदर्शन करने वालों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर संघ चालक सुनील दत्त जैन वरिष्ठ पदाधिकारी बसंत विजयवर्गीय, निरंजन शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती वंदना, सांसद भागीरथ चौधरी, प्रो. बीपी सारस्वत, भाजपा के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह पलाड़ा, विधायक श्रीमती अनिता भदेल, सुभाष काबरा, पार्षद रमेश सोनी, अनीस मोयल आदि शामिल रहे।
एस.पी.मित्तल) (19-12-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-8955240680
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...