नागरिकता कानून देश के 130 करोड़ नागरिकों पर लागू नहीं होता।

नागरिकता कानून देश के 130 करोड़ नागरिकों पर लागू नहीं होता।
एनआरसी का अभी कोई वजूद ही नहीं।
देश में हो रही हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस और अरबन नक्सलियों पर हमला।

========

22 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान पर धन्यवाद रैली को संबोधित किया। दिल्ली की करीब दो हजार अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने के निर्णय को लेकर दिल्ली वासियों की ओर से यह रैली आयोजित की गई थी। इस रैली में पीएम मोदी ने संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी पर खुलकर अपनी बात को रखा। मोदी ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून देश के 130 करोड़ नागरिकों पर कोई असर नहीं डालेगा। इसको लेकर देश में बेवजह भ्रम फैलाया जा रहा है। इसी प्रकार एनआरसी को लेकर भी कांग्रेस और अरबन नक्सली बेवजह मुस्लिम समुदाय को भ्रमित कर रहे हैं। नागरिकता कानून के माध्यम से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान  से धर्म के आधार पर प्रताडि़त होकर आए लोगों को नागरिकता दी जाएगी। आज जो लोग दलितों के नेता बनकर इस कानून का विरोध कर रहे हैं उन्हें यह समझना चाहिए कि पाकिस्तान से आए हुए अधिकांश शरणार्थी दलित परिवार के सदस्य ही हैं। क्या ऐसे दलित नेता अपने ही दलित भाइयों का विरोध कर रहे हैं? सब जानते हैं कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक दलितों के साथ कितना भेदभाव होता है। ऐसे दलित परिवार अपने देश भारत में नहीं आएंगे तो कहां जाएंगे? मोदी ने कहा कि अभी एनआरसी को लेकर कोई नियम कायदा नहीं बना है और न ही संसद में कोई विचार विमर्श हुआ है, इसके बावजूद भी कांग्रेस और उनके समर्थक दल यह अफवाह फैला रहे हैं कि देश के मुसलमानों को शरणार्थी कैम्पों में भेज दिया जाएगा। यह सरासर झूठ हैं। जहां तक असम का सवाल है तो सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के अनुसार असम में एनआरसी करवाई गई। देश के किसी भी राज्य में एनआरसी को लेकर कोई नियम नहीं बना है। मैं देश के प्रधानमंत्री के तौर पर कहना चाहता हंू कि एनआरसी को लेकर किसी भी नागरिक को खासकर मुसलमानों को भ्रमित होने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके समर्थक दल अपने राजनीतिक स्वार्थों की खातिर देश में हिंसा का माहौल खड़ा कर रहे हैं। बेगुनाह पुलिस वालों तक को पीटा जा रहा है। मैं बताना चाहता हंू कि आजादी के बाद से अब तक 33 हजार पुलिस वालों ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी शहादत दी है, जो पुलिस वाले कानून व्यवस्था के लिए शहादत दे रहे हैं उन्हें इस तरह मारापीटा जाना गलत है। हमें ऐसे पुलिस वालों का करना चाहिए।
मेरी जीत बर्दाश्त नहीं:
रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों को मेरी जीत बर्दाश्त नहीं है। जब मैं 2014 में प्रधानमंत्री तब भी ऐसे लोगों को आश्चर्य हुआ। दोबारा न जीतू इसके लिए पूरा जोर लगा दिया, लेकिन देश की जनता ने पहले से ज्यादा समर्थन देकर मुझे प्रधानमंत्री बना दिया। अब यह जीत ऐसे लोगों को पसंद नहीं आ रही। मेरे यह समझ में नहीं आता कि सौ वर्ष पुरानी कांग्रेस आखिर इस देश में कैसी राजनीति कर रही थी। ये लोग स्वयं को देश का भाग्यविधाता मानते थे, लेकिन आज पूरा देश देख रहा है कि कांगे्रस की स्थिति कैसी हो गई है। यही वजह है कि कांग्रेस ने देश को बांटने वाला पुराना हत्थकंडा अपना लिया है और नागरिकता कानून व एनआरसी को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। मोदी ने देशवासियों से अपील की कि किसी भी को भी परेशान और घबराने की जरुरत नहीं है।
एस.पी.मित्तल) (22-12-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-8955240680
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...