मानना ही इबादत है।

मानना ही इबादत है।
मजबूर साहब के शब्दों को चरितार्थ कर रहे हैं शॉर्ट हैंड गुरु लाखन सिंह के शिष्य।
26 जनवरी को होगा अभिनंदन। 

==========
अब जब जमाना तेजी से बदल रहा है, तब अहसान फराहमोशों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वार्थ पूर्ण समाज में जब कोई सकारात्मक पहल होती है तो उसकी चर्चा भी होनी चाहिए। देश के सुप्रसिद्ध शायर आरके मजबूर ने लिखा है मानना ही इबादत है। यदि आप किसी को मानते हैं यानि आपके मददगार को याद करते हैं तो यह भी ईश्वर की इबादत करना जैसा ही है। कुछ इसी सोच के साथ अजमेर,  राजस्थान और देशभर में सरकारी नौकरी करने वाले कार्मिकों ने अपने शार्ट हैंड गुरु अजमेर निवासी लाखन सिंह का अभिनंदन करने का निर्णय लिया है। यह अभिनंद समारोह 26 जनवरी को दोपहर एक बजे कोटड़ा के बीके कॉल नगर स्थित प्राचीन बाल हनुमान मंदिर (क्वीनमेरी गल्र्स स्कूल के पास) परिसर में होगा। समारोह के आयोजक चांदमल बंजारा और भूपेश सांखला ने बताया कि गुरुजी लाखन सिंह ने शार्ट हैंड की जो पढ़ाई करवाई, उसी की वजह से हजारों युवाओंको स्टेनो, निजी सहायक, निजी सचिव आदि की महत्वपूर्ण पदोंकी सरकारी नौकरियां प्राप्त हुई है। अनेक युवा जयपुर स्थित सचिवालय में बड़े बड़े आईएएस व मंत्रियों के निजी सचिव हैं। अजमेर और प्रदेश के सभी विभागों में लाखन सिंह के सिखाए विद्यार्थी नौकरी करते मिल जाएंगे। चूंकि लाखन सिंह सेवा की भावना से युवाओं को शार्टहैंड सिखाते हैं, इसलिए सरकारी नौकरी हासिल करने वालों के मन में लाखन सिंह के प्रति श्रद्धा है। हालांकि लाखन सिंह को गुरु दक्षिणा के तौर पर तो कुछ नहीं दिया जा सकता, लेकिन श्रद्धाभाव से अभिनंदन किया जा रहा है। 26 जनवरी को प्रदेश भर के शिष्य अजमेर आकर लाखन सिंह का अभिनंदन करेंगे। लाखन सिंह ने वर्ष 1977 में अजमेर के गंज क्षेत्र में आधुनिक शार्ट हैंड संस्थान की शुरुआत की थी। आज 43 वर्ष बाद भी इसी संस्थान से युवाओं को शार्टहैंड सिखाने काकार्य लाखन सिंह कर रहे हैं। अब इस कार्य में उनके पुत्र विकल्प सिंह भी सहयोग कर रहे हें। अभिनंदन समारोह के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9414300249 पर चांदमल बंजारा (निजी सचिव संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग अजमेर) तथा 9414277748 पर भूपेश सांखला (निजी सहायक उपायुक्त वाणिज्यिक कर विभाग अजमेर) से ली जा सकती है। साथ ही मोबाइल नम्बर 9413993246 पर लाखन सिंह को बधाई दी जा सकती है।
(एस.पी.मित्तल) (25-01-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...