जयपुर जिले का राजस्व रिकॉर्ड ऑन लाइन करने पर अतिरिक्त कलेक्टर डॉ. अशोक कुमार राज्य स्तर पर सम्मानित।
जयपुर जिले का राजस्व रिकॉर्ड ऑन लाइन करने पर अतिरिक्त कलेक्टर डॉ. अशोक कुमार राज्य स्तर पर सम्मानित। जयपुर की सभी तहसीलों के काश्तकार को अब पटवारी के पास धक्के नहीं खाने पड़ेंगे।
गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर के अतिरिक्त कलेक्टर (चतुर्थ) डॉ. अशोक कुमार को राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा है। आम तौर पर यह शिकायत रहती है कि एप्रोच लगाकर अधिकारी सम्मानित हो जाते हैं, लेकिन राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अशोक कुमार ने अपनी मेहनत के बल पर यह सम्मान प्राप्त किया है। अशोक कुमार ने जयपुर को राजस्थान का पहला जिला बना दिया है जिसकी सभी 17 तहसीलों का राजस्व रिकॉर्ड ऑन लाइन हो गया है। यानि अब किसी काश्तकार को अपनी भूमि से संबंधित कागजातों का प्रमाण पत्र लेने के लिए पटवारी अथवा तहसीलदार के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सब जानते हैं कि राजस्व महकमे खास कर पटवारी किस तरह से काश्तकार से पेश आता है। जयपुर जिले की 17 तहसीलों से जुड़े काश्तकार अब किसी भी ईमित्र कियोस्क से अपनी भूमि की जमाबंदी आदि प्रमाण पत्र डिजीटल हस्ताक्षर युक्त प्राप्त कर सकता है। राजस्व रिकॉर्ड को कम्प्यूटराइज्ड कर ऑनलाइन करना आसान काम नहीं होता है। लेकिन जयपुर के अतिरिक्त कलेक्टर अशोक कुमार ने भू-अभिलेख अनुभाग का प्रभारी रहते हुए इस कठिन कार्य को पूरा किया। इससे राजस्व विभाग के काम का बोझ तो कम हुआ ही साथ ही लाखों काश्तकारों को बड़ी राहत मिली है। प्रशासनिक कार्य में भी पारदर्शित आई है। जयपुर के जिला कलेक्टर रहे जोगाराम और प्रदेश के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने भी अशोक कुमार की प्रशासनिक क्षमता की प्रशंसा की है। राज्य स्तर पर सम्मानित होने से अशोक कुमार को खुशी तो है, लेकिन सबसे बड़ा सुकून अशोक कुमार को गरीब काश्तकार की समस्या के समाधान होने का है। कुमार ने कहा कि वे स्वयं किसान परिवार से हैं और उन्हें पता है कि एक गरीब किसान को जमाबंदी की नकल लेने में कितनी परेशानी होती है। मैंने राजस्व रिकॉर्ड को ऑन लाइन करने के कार्य को किसान के दर्द को समाने रखते हुए किया है। आज जयपुर जिले का कोई भी काश्तकार घर बैठे अपनी भूमि के रिकॉर्ड की जानकार प्राप्त कर सकता है। मेरे इस कार्य से लाखों किसानों को राहत मिली है, मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान यही है। मालूम हो कि अशोक कुमार अजमेर जिले के किशनगढ़ के एसडीएम भी रहे हैं। तब ऐसे ही उल्लेखनीय कार्य करने के लिए वर्ष 2016 व 2017 में जिला स्तर पर सम्मानित हुए। मोबाइल नम्बर 9414288006 पर डॉ. अशोक कुमार को शुभकामनाएं दी जा सकती है।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in