राहुल गांधीकी जनआक्रोश रैली को सफल बनाने में राजस्थान की गहलोत सरकार मुस्तैद। 28 जनवरी को जयपुर में अल्बर्ट हॉल के सामने दोपहर 12 बजे हजारों कार्यकर्ता जुटेंगे।
==================
केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 28 जनवरी को 12 बजे जयपुर में अल्बर्ट हॉल के सामने जनआक्रोश रैली को संबोधित करेंगे। रैली को सफल बनाने में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पिछले कई दिनों से जुटी हुई है। प्रदेशभर में राहुल गांधी के फोटो वाले विज्ञापन बोर्ड लगाए गए हैं। जनसम्पर्क निदेशालय से करोड़ों रुपए के विज्ञापन हासिल करने वाले न्यूज चैनल, अखबार यहां तक कि एफएम रेडियो में भी रैली का धुंआधार प्रचार हो रहा है। रैली को लेकर कोई विरोधाभास नहीं हो इसके लिए प्रदेश प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे स्वयं जयपुर में मौजूद हैं। पांडे कभी सीएम अशोक गहलोत तो कभी प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के साथ रैली स्थल का दौरा कर रहे है। 27 जनवरी को भी पांडे ने गहलोत और पायलट के साथ रैली स्थल का दौरा किया और राहुल गांधी को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। पांडे के साथ संगठन के प्रमुख पदाधिकारी और मंत्री मंडल के सदस्य भी जुटे हुए हैं। पांडे ने कहा कि केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों की वजह से देश में मंहगाई चरम पर है और युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं हो रहा है। इससे समाज में खास कर युवा वर्ग में आक्रोश है। आम लोगों का आक्रोश उजागर करने के लिए ही राहुल गांधी के नेतृत्व में जयपुर में जनआक्रोश रैली की जा रही है। पांडे ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से ऐसी रैलियां देशभर में आयोजित होंगी। इन रैलियों में राहुल गांधी केन्द्र सरकार के सामने उन मुद्दों को रखेंगे जो मौजूदा समय में बेहद जरूरी है। पांडे ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा सरकार संशोधित नागरिकता कानून लेकर आई है , अब इस कानून के विरोध में देश भर में धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। यह काला कानून है जो संविधान की मूल भावना के विरुद्ध है।
(एस.पी.मित्तल) (27-01-2020)
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)