यह जो नरेन्द्र मोदी है, उसे 6 माह बाद युवा डंडों से पीटेंगे।

यह जो नरेन्द्र मोदी है, उसे 6 माह बाद युवा डंडों से पीटेंगे।
घर से निकल नहीं पाएगा यह-राहुल गांधी
देश के निर्वाचित प्रधानमंत्री के लिए ऐसी भाषा कितनी उचित?
डंडे खाने के लिए सूर्य नमस्कर का अभ्यास और बढ़ा रहा हंू-पीएम मोदी।

============

5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह जो नरेन्द्र मोदी है, वह छह माह बाद घर से नहीं निकल पाएगा। हिन्दुस्तान का युवा इस नरेन्द्र मोदी को डंडों से पीटेगा। हो सकता है, कुछ लोगों को राहुल गांधी का यह भाषण पसंद आए। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने, अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने आदि कामों का विरोध करने वाले कुछ लोग खुश हों कि राहुल गांधी नरेन्द्र मोदी के लिए सही शब्दों का इस्तेमाल किया है। राहुल के ऐसे बयान से वो लोग भी खुश होंगे जो खुले आम दुश्मन देश पाकिस्तान का समर्थन करते हैं। वो लोग भी खुश होंगे जो देश के टुकड़े टुकड़े करवाना चाहते हैं। लेकिन सवाल उठता है कि क्या एक निर्वाचित प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए? माना कि राहुल गांधी और उनकी बहन कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा  के मन में नरेन्द्र मोदी के लिए गुस्सा है। क्योंकि नरेन्द्र मोदी की सरकार की वजह से गांधी परिवार की एसपीजी की सुविधा छीन गई। अमेठी से लोकसभा चुनाव हारने वाले राहुल गांधी को प्रधानमंत्री को मिलने वाली एसपीजी की सुविधा नहीं मिल रही है। प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को जमीन खरीदने, विदेशों में सम्पत्ति बनाने आदि के मामलों में अदालतों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। यह भी सही है कि दिल्ली में नेशनल हैराल्ड की दो हजार करोड़ रुपए की सम्पत्ति को खुर्द बुर्द करने के आरोप में माताजी श्रीमती सोनिया गांधी तक जमानत पर हैं। गांधी परिवार का नरेन्द्र मोदी के प्रति गुस्सा हो सकता है, लेकिन राहुल गांधी को यह भी ख्याल रखना चाहिए कि नरेन्द्र मोदी की पार्टी को लोकसभा की 545 में से 303 सीटें मिली है। मोदी को लोकसभा में कोई 350 सांसदों का पक्का समर्थन है। लोकसभा के चुनाव मई 2019 में ही हुए हैं। ऐसे में मोदी अभी चार वर्ष से भी ज्यादा समय तक देश के प्रधानमंत्री पद पर रहेंगे। और फिर राहुल गांधी ऐसे कैसे कह सकते हैं कि छह माह बाद नरेन्द्र मोदी घर से नहीं निकल पाएंगे? राहुल गांधी बताए कि एक प्रधानमंत्री को कौन से युवा डंडों से पीटेंगे? क्या राहुल गांधी की नजर में अनुच्छेद 370 समाप्त करने और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कोई महत्व ही नहीं है? सवाल उठता है कि क्या देश के हालातों के बारे में राहुल गांधी को जानकारी है? राहुल गांधी माने या नहीं हिन्दुस्तान का युवा नरेन्द्र मोदी को दिल से चाहता है। जिस भाषा का इस्तेामल राहुल गांधी ने किया, उसके बारे में देश का युवा सोच भी नहीं सकता। देखा जाए तो राहुल गांधी ने देश के आम युवाओं की भावनाओं को आहत किया है।
डंडे खाने के लिए सूर्य नमस्कर का अभ्यास और बढ़ा रहा हंू-पीएम मोदी:
6 फरवरी को लोकसभा में राहुल गांधी के उक्त बयान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर कहा है कि 6 माह बाद मुझे डंडों से पीटा जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले बीस वर्षों से मैं ऐसा अपमान सहन करता आ रहा हंू। मैं तो रोजाना सूर्य नमस्कार करता हंू। अब इस सूर्य नमस्कार के अभ्यास को और बढ़ाऊंगा ताकि डंडों को अपनी पीठ और कंधों पर सहन कर सकूं। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता ऐसी गंदी भाषा बोलने के आदि रहे हैं।
(एस.पी.मित्तल) (06-02-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...