पाकिस्तान में धर्म के आधार पर प्रताडि़त हिन्दुओं को भारत में नागरिकता देने के लिए कानून बदलने की बात जवाहर लाल नेहरू ने भी कही थी।

पाकिस्तान में धर्म के आधार पर प्रताडि़त हिन्दुओं को भारत में नागरिकता देने के लिए कानून बदलने की बात जवाहर लाल नेहरू ने भी कही थी।
सीएए के विरोध से विपक्ष का असली चेहरा सामने आया-पीएम मोदी। 

==========
6 फरवरी को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर विपक्ष खास कर कांग्रेस को करारा जवाब दिया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई बहस का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून के विरोध से विपक्ष का असल चेहरा सामने आ गया है। आज मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कथनों का उल्लेख नहीं कर रहा क्योंकि कांग्रेस महात्मा गांधी को भूल चुकी है। जिस नाम से कांग्रेस आज रोजी रोटी कमा रही है उसी नाम का उल्लेख करुंगा। कांग्रेस आज भले ही सीएए का विरोध कर रही हो, लेकिन उन्हें अपने नेता और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के कथनों का स्मरण करना चाहिए। 5 नवम्बर 1950 को इसी सदन में पंडित नेहरू ने कहा था कि जो हिन्दू पाकिस्तान में धर्म के आधार पर प्रताडि़त हो रहे हैं उन्हें भारत की नागरिकता मिलनी चाहिए। इसके लिए यदि कानून में भी बदलाव किया जाए तो करना चाहिए। इतना ही नहीं 1963 में जब नेहरू जी के पास विदेश मंत्री का चार्ज भी था, तब उन्होंने संसद में कहा कि पूर्वी पाकिस्तान में हिन्दुओं को बुरी तरह प्रताडि़त किया जा रहा है। इतना ही नहीं लियाकत अली से जो समझौता किया उसमें भी माना गया कि पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव किया जा  रहा है। पीएम मोदी ने कांग्रेस के नेताओं को याद दिलाया कि गोपीनाथ असम के जब मुख्यमंत्री थे, तब पंडित नेहरू ने उन्हें एक पत्र लिखा था। इस पत्र में पंडित नेहरू ने लिखा कि हिन्दू शरणार्थी और मुस्लिम घुसपैठियों के बीच फर्क होना चाहिए। पीएम मेदी ने सवाल उठाया कि क्या पंडित जवाहरलाल नेहरू भी साम्प्रदायिक थे। आज सीएए पर मुझे और भाजपा को साम्प्रदायिक बताया जा रहा है, जबकि हमने वो ही काम किया है जो पंडित जवाहर लाल नेहरू चाहते थे। मुझे इस बात का अफसोस है कि कांग्रेस के नेता सीएए के विरोध में देश के टुकड़े टुकड़े करने की सोच रखने वालों के साथ खड़े हो गए हैं। जो कानून संसद के दोनों सदनों से पास हुआ है, उसे राज्यों में कांग्रेस की सरकारें मानने से इंकार कर रही है। मोदी ने कहा कि यदि राजस्थान और मध्यप्रदेश की विधानसभा कोई कानून पास करें और उसे जनता मानने से इंकार कर दे तो फिर क्या होगा? उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस संविधान को बचाने की बात कर रही है, लेकिन संविधान की सबसे ज्यादा धज्जियां कांग्रेस ने की उड़ाई है। सीएए के विरोध की वजह से कांग्रेस और विपक्ष का असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर मुसलमानों में काल्पनिक भय पैदा किया जा रहा है। हमारे लिए मुसलमान भी भारतीय है। मुझे खान अब्दुल गफ्फार खान जैसे नेताओं के चरण स्पर्श करने का अवसर मिला है। जो लोग कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने को लेकर आग लगने की बात करते थे, आज उन्हें देखना चाहिए कि जम्मू कश्मीर विकास के पथ पर दौड़ रहा है। मोदी ने महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला के बयानों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर कश्मीर के मुसलमानों को भारतीय संविधान के अधिकार दिए हैं। यदि कांग्रेस को संविधान से इतनी ही लगाव है तो उसे जम्मू कश्मीर में भारत का संविधान लागू करवाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार लीक से हट कर काम करने वाली है। जिन समस्याओं को 70 वर्षों तक लटकाए रखा गया उन समस्याओं का समाधान सरकार के प्रयासों से हुआ है। चाहे 370 हटाने का मामला हो या फिर मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए तीन तलाक पर कानून बनाना। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की बाधाओं को भी दूर किया गया है। विपक्ष को इस बात पर नाराजगी है कि हमारी सरकार इतनी तेज गति से काम क्यों कर रही है। पूरे देश को पता है कि यूपीए के समय पीएम और पीएमओ के ऊपर नेशनल एडवाइजरी कमेटी काम करती थी। पूरे देश ने देखा कि मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को किस तरह प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाड़ दिया गया। आज दिल्ली में जो कुछ भी हो रहा है उसे पूरे देश देख रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कई बार कहा है कि आंदोलनों से आमजनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए, लेकिन इसके बावजूद भी अनेक लोग रास्ता जाम कर बैठे हुए हैं। आम लोगों की परेशानी का ख्याल किसी को भी नहीं है। इस अवसर पर मोदी ने शायरी कहते हुए कहा कि सांप छिपते भी नहीं और सामने आते भी नहीं। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई बहस में नेताओं ने जो विचार व्यक्त किए, उनका जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि सरकार ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। मुद्रा योजना, स्टारटप आदि योजनाओं से युवाओं को स्वरोजगार मिला है। 22 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने ऋण प्राप्त किया है। विदेश निवेश भी 26 हजार करोड़ से भी ज्यादा का हुआ है।  सरकार का पूरा प्रयास है कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाया जावे।
(एस.पी.मित्तल) (06-02-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...