अजमेर के पीसांगन में संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में रैली निकली।
कांग्रेस सरकार के निर्णय पर नाराजगी जताई।
==========
9 फरवरी को अजमेर जिले के पीसांगन कस्बे में संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में विशाल रैली निकाली गई। इस रैली में पीसांगन और आसपास के गांव के दो हजार से भी ज्यादा ग्रामीणों ने भाग लिया। पीसांगन के प्रमुख बाजारों से रैली निकालने के बाद एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। रैली में सैकड़ों युवा अपने हाथ में सीएए के समर्थन में तख्तियां लेकर चल रहे थे। जोशपूर्ण नारों से पीसांगन का माहौल अचानक गर्म हो गया। रैली में शामिल लोगों का कहना रहा कि कानून को लागू नहीं करने को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जो निर्णय लिया है, वह पूरी तरह गैर कानूनी है। उन्होंने कहा कि जो कानून संसद के दोनों सदनों से मंजूर हो चुका है उसे कोई राज्य लागू करने से इंकार नहीं कर सकता है। एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में राष्ट्रपति से आग्रह किया गया कि कानून के प्रावधानों को राजस्थान में जल्द से लागू करवाया जाए। चूंकि पाकिस्तान से धर्म के आधार पर प्रताडि़त होकर आए हिन्दू और सिक्ख समुदाय के लोग राजस्थान में भी शरणार्थी के तौर पर रह रहे है इसलिए उन्हें जल्द से जल्द भारत की नागरिकता दी जाए। यूं तो इस रैली से विभिन्न हिन्दू संगठनोंके पदाधिकारी जुड़े रहे, लेकिन रैली को सफल बनाने में पीसांगन के सरपंच लालचंद प्रजापत, पगारा के पूर्व सरपंच शिवलाल फामड़ा, रमेश रावत आदि की भी सक्रिय भूमिका रही।
(एस.पी.मित्तल) (09-02-2020)
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)