दिल्ली के चुनाव परिणाम आने से पहले आरएसएस ने कहा कि बीजेपी के विरोध का मतलब हिन्दू विरोध नहीं।
दिल्ली के चुनाव परिणाम आने से पहले आरएसएस ने कहा कि बीजेपी के विरोध का मतलब हिन्दू विरोध नहीं।
धर्मांतरण पर कानून बनाने का आदेश देने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार।
शाहीन बाग के धरने पर सिर्फ नोटिस।
============
सुप्रीम कोर्ट का इंकार:
जबरन और लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाने को लेकर 10 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जनहित याचिका में मांग की गई थी कि धर्मांतरण पर कानून बनाने के लिए सरकार को आदेश दिया जाए। कोर्ट का कहना रहा कि कानून बनाने का काम संसद और राज्यों की विधानसभा को है। कोर्ट ज्यादा से ज्यादा ऐसे कानूनों की समीक्षा कर सकती है, लेकिन किसी मुद्दे पर कानून बनाने के लिए आदेश नहीं दे सकती है। यहां यह उल्लेखनीय है कि धर्मांतरण पर कानून बनाने की मांग लगातार होती रही है। आरोप है कि जबरन या फिर लालच देकर गरीब वर्ग के लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया जाता है।
सिर्फ नोटिस:
10 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग के अनिश्चित कालीन धरने को लेकर भी सुनवाई हुई, लेकिन धरने को खत्म करवाने के लिए कोर्ट ने कोई अंतरिम आदेश जारी करने से इंकार कर दिया। लेकिन कोर्ट ने माना कि सार्वजनिक स्थान पर लम्बे समय तक धरना नहीं दिया जा सकता। कोर्ट ने दिल्ली सरकार और पुलिस को नोटिस जारी कर आगामी 17 फरवरी को जवाब प्रस्तुत करने के लिए बुलाया है। मालूम हो कि सीएए के विरोध में पिछले 58 दिनों से शाहीन बाग में धरना दिया जा रहा है, जिससे रोजाना करीब 10 लाख लोगों को परेशानी हो रही है।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in