नरेन्द्र मोदी और अमितशाह के मुकाबले दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की रणनीति सफल।

नरेन्द्र मोदी और अमितशाह के मुकाबले दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की रणनीति सफल।
मुफ्त बिजली, पानी की चाहत रखने वाले और शाहीन बाग के गठजोड़ ने भाजपा को हराया। 

==============

11 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के चुनाव परिणाम में 70 सीटों में से अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 60 से भी ज्यादा सीटे मिली हैं। जबकि भाजपा के सीटों का आंकड़ा 10 से भी कम है। कांगे्रस को तो एक भी सीट नहीं मिली है। दिल्ली के चुनाव परिणाम बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमितशाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मुकाबले में अरविंद केजरीवाल की रणनीति सफल रही है। चुनाव में केजरीवाल ने मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा की चाहत रखने वालों और संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में शाहीन बाग में धरना देने वालो ंका ऐसा गठजोड़ बनाया कि भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि भाजपा ने शाहीन बाग के धरने से दिल्ली वासियों को होने वाली परेशानियां भी उजागर की, लेकिन केजरीवाल की रणनीति के आगे भाजपा की कोई नीति नहीं चली। मुफ्त बिजल पानी के सामने भाजपा का राष्ट्रवाद भी धरा रह गया। चुनाव रैलियों में अमितशाह ने मतदाताओं से कहा था कि ईवीएम का बटन गुस्से में इतना जोर से दबाना की करंट शाहीन बाग में लगे। परिणाम बताते हैं कि करंट तो नहीं लगा लेकिन वोटों के तार शाहीन बाग से जुड़ गए। जब मुफ्त बिजली, पानी की चाहत रखने वाले वोटरों और शाहीन बाग में धरना देने वालों का गठजोड़ हुआ तो केजरीवाल को 70 में से 60 से भी ज्यादा सीटे मिल गई अब भाजपा अपनी हार के लिए कुछ भी तर्क दे, लेकिन  केजरीवाल ने यह जता दिया है कि वे अकेले दम पर मुकाबला करने की स्थिति में है। जिस भाजपा ने छह माह पहले लोकसभा चुनाव में दिल्ली सभी सात सीटे जीती थी, उसी भाजपा को अब अधिकांश संसदीय क्षेत्र में हार का सामना करना पड़ा है। कुछ लोग कह सकते हैं कि लोकसभा चुनाव में दिल्ली के मतदाताओं के सामने नरेन्द्र मोदी का चेहरा था, जबकि विधानसभा के चुनाव में भाजपा की ओर से कोई चेहरा प्रस्तुत नहीं किया गया। लेकिन यह तर्क केजरीवाल की रणनीति के सामने बेमानी है। भाजपा को अब इस बात पर मंथन करना चाहिए कि देश की राजधानी दिल्ली में हार के क्या कारण है?
(एस.पी.मित्तल) (11-02-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...