अजमेर के गांधी भवन में सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में छह दिवसीय धरना शुरू।

अजमेर के गांधी भवन में सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में छह दिवसीय धरना शुरू। बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं मौजूद। 

==========

अजमेर के गांधी भवन परिसर में 13 फरवरी से सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में छह दिवसीय धरना शुरू हो गया है। यह धरना आगामी 18 फरवरी तक रात दिन चलेगा। धरने से जुड़े सैय्यद गौहर चिश्ती और शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा बनया गया संशोधित नागरिकता कानून संविधान के विरोध में है। सरकार ने आज सीएए कानून बनाया है, आगे चल कर एनआरसी भी लागू करेगी। इस बीच एनपीआर के जरिए भी देश का माहौल खराब हो रहा है। इससे समाज में खास कर मुस्लिम समुदाय में भारी नाराजगी है। सरकार को तत्काल प्रभाव से सीएए कानून रद्द करना चाहिए और संसद में एनआरसी लागू नहीं करने का आश्वासन देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांधी भवन का धरना आगामी 18 फरवरी लगतार जारी रहेगा। धरने पर सैकड़ों महिलाएं उपस्थित हैं जो तिरंगा लेकर विरोध जता रही है। इसमें मुस्लिम समाज के साथ अन्य समाजों की महिलाएं भी शामिल हैं। 13 फरवरी को अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन सैय्यद जादगान के अध्यक्ष मोइन सरकार, अंजुमन यादगार के अध्यक्ष अब्दुल जर्रार चिश्ती, काजी मुनव्वर खान, सैय्यद अबू तालीब, सरवर सिद्दीकी, पीर नफीस मियां चिश्ती, आरीफ हुसैन, फरजाना करीम, मौलाना मोइनुद्दीन के साथ साथ कांग्रेस की पार्षद द्रौपदी कोली, गुलाब सिंह चित्तौडिय़ा, पूर्व पार्षद प्रताप यादव ने भी धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन जताया।
(एस.पी.मित्तल) (13-02-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...