6 हजार 500वें ब्लॉग पर पाठकों का आभार।
6 हजार 500वें ब्लॉग पर पाठकों का आभार।
आशीर्वाद और स्नेह बना रहे।
17 फरवरी 2020 को मेरे ब्लॉग लिखित ब्लॉग संख्या 6 हजार 500 पाठकों के समाने प्रस्तुत है। हालांकि गणित के आंकड़ों का कोई महत्व नहीं होता, लेकिन जीवन में 6 हजार 500वां ब्लॉग लिखने का महत्व है। यह सही है कि यदि लाखों पाठकों की हौंसला अफजाई नहीं हो तो मैं प्रतिदिन तीन-चार ब्लॉग नहीं लिख सकता है। जो अखबार स्वयं को दुनिया का सबसे बड़ा समूह होने का दावा करते है। उन अखबारों में भी मैंने लम्बे समय तक कार्य किया है, लेकिन पाठकों का जो आशीर्वाद और स्नेह मुझे ब्लॉग लेखन पर मिला वैसा अखबरों में काम करते समय नहीं मिला। जब कोई पाठक कहता है कि मैं जो सोच रहा था वैसा ही ब्लॉग में लिखा है तो सही मानिए मेरा सीना गर्व से फूल जाता है। यदि ब्लॉग में लाखों पाठकों की जुबान हो तो फिर इससे बड़ा आशीर्वाद और स्नेह नहीं मिल सकता। मैं ऐसे आशीर्वाद स्नेह की अपेक्षा रखता हंू। मुझे पता है कि अजमेर राजस्थान और देश के चालीस लाख से भी ज्यादा पाठक सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फार्मों पर प्रतिदिन सायं चार बजे से मेरे ब्लॉग का इंतजार करते हैं। किन्हीं कारणों से किसी दिन ब्लॉग नहीं लिखा जाता है तो मोबाइल में मेरे हालचाल जाने जाते हैं। मैं उन सभी पाठकों का आभारी हंू जो मेरी हौंसला अफजाई करते है। यह भी सही है कि मैं अनेक पाठकों को जवाब नहीं दे पाता, लेकिन मुझे हमेशा पाठकों के आशीर्वाद का इंतजार रहता है। कई बार वाट्सएप ग्रुप में ब्लॉग पोस्ट करने में तकनीकी परेशानी होती है। सोशल मीडिया पर सक्रिय पाठकों से आग्रह है कि वे मेरे फेसबुक पेज www.facebook.com/SPMittalblog को लाइक करें, ताकि प्रतिदिन ब्लॉक पढ़ सके। पाठकों के सुझावों का हर समय स्वागत है।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in