ख्वाजा साहब की चौखट पर सोनिया गांधी के संदेश में कहा गया कि देश में नफरत की आंधी चल रही है।
ख्वाजा साहब की चौखट पर सोनिया गांधी के संदेश में कहा गया कि देश में नफरत की आंधी चल रही है।
किशनगढ़ में विधायक सुरेश टांक और आरके मार्बल के अशोक पाटनी ने स्वागत किया।
दरगाह में कांग्रेस के नेताओं ने एकजुटता दिखाई। खादिम गनी गुर्देजी ने सम्पन्न करवाई जियारत की रस्म।
========
कांग्रेसियों में एकजुटता:
श्रीमती गांधी की ओर से पेश की जाने वाली चादर के अवसर पर दरगाह में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में एकजुटता देखने को मिली। सीएम अशोक गहलोत के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट, राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद, राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल, वक्फ के अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली आदि उपस्थित रहे। किशनगढ़ एयरपोर्ट पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश टांक और आरके मार्बल समूह के चेयरमैन अशोक पाटनी ने सभी नेताओं का स्वागत किया। इस अवसर पर सीएम गहलोत ने टांक और पाटनी से संवाद भी किया।
गुर्देजी परिवार ने कराई जियारत:
ख्वाजा साहब की दरगाह में गांधी परिवार के खादिम सैय्यद अब्दुलगनी गुर्देजी और उनके पुत्र जकरिया गुर्देजी व यासीर गुर्देजी ने श्रीमती सोनिया गांधी की चादर मजार शरीफ पर पेश की। इस अवसर पर गुर्देजी परिवार और अंजुमन के सचिव वाहिद हुसैन अंगारा ने मेहमानों की दस्तारबंदी भी की।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in