जवाहर फाउंडेशन के माध्यम से अजमेर की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला।
जवाहर फाउंडेशन के माध्यम से अजमेर की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला।
4 मार्च को जवाहर रंगमंच पर होगा 600 महिलाओं का सम्मान।
लोकसभा चुनाव में अजमेर से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे और देश के प्रमुख उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला जवाहर फाउंडेशन के माध्यम से अजमेर जिले की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। जवाहर रिजु झुनझुनवाला के पुत्र का नाम है, इसलिए फाउंडेशन भी पुत्र के नाम से शुरू किया गया है। ताकि चुनाव में किए गए वायदों को पूरा किया जा सके। दो मार्च को फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव नरेन्द्र मुदगल, स्टेट सचिव राजीव शर्मा तथा संस्थापक सदस्य अनुपम शर्मा ने बताया कि चुनाव के दौरान झुनझुनवाला की ओर से जो वायदे किए गए उन्हें पूरा करने का संकल्प लिया गया है। झुनझुनवाला का उद्देश्य है कि युवाओं को खासकर महिलाओं को आत्म निर्भर बनाया जाए। इसलिए जिले भर में 25 सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों के माध्यम से महिलाओं को आत्म निर्भर बनाया जा रहा है। अब तक करीब छह सौ महिलाएं स्वरोजगार करने लगी हैं। इन सभी महिलाओं का सम्मान चार मार्च को जवाहर रंगमंच पर किया जाएगा। महिलाओं की प्रशिक्षण देने का कार्य निरंतर जारी है। बरसात के दिनों में पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत जवाहर फाउंडेशन की ओर से जिले भर में पौधारोपण किया गया। पौधे सुरक्षित रहे इसके लिए हजारों की संख्या में टीगार्ड भी उपलब्ध करवाए गए। गर्मी के दिनों में अभाव ग्रस्त क्षेत्रों में टेंकर के जरिए पेयजल की सप्लाई की गई। फाउंडेशन का प्रयास है कि जिले के लोगों की छोटी से छोटी समस्या का समाधान किया जाए। झुनझुनवाला अजमेर की समस्याओं को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं। 4 मार्च को होने वाले समारोह में झुनझुनवाला वाला भी उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि झुनझुनवाला का भीलवाड़ा और देश के अन्य शहरों में टैक्सटाइल्स का बड़ा कारोबार है। लेकिन गत लोकसभा का चुनाव झुनझुनवाला वाला ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अजमेर से लड़ा था। झुनझुनवाला को चार लाख मतों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन झुनझुनवाला ने चुनाव के दौरान पेयजल और समस्याओं को लेकर जो वायदे किए उन्हें आज भी पूरा करना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से अपने पुत्र के नाम से जवाहर फाउंडेशन की स्थापना की गई है। अजमेर के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से झुनझुनवाला का लगातार सम्पर्क बना हुआ है। इससे प्रतीत होता है कि झुनझुनवाला अजमेर जिले की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। झुनझुनवाला के जवाहर फाउंडेशन के बारे में और अधिक जानकारी संस्थापक सदस्य अनुपम शर्मा से मोबाइल नम्बर 8619143938 पर ली जा सकती है।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in