भजन गायक और खाटूश्याम भक्त विमल गर्ग की माता जी का निधन।
भजन गायक और खाटूश्याम भक्त विमल गर्ग की माता जी का निधन।
उठावना अजमेर में 9 मार्च को।
अजमेर में गैस आधारित शव दाग गृह का उपयोग नहीं हो रहा।
गैस आधारित शवदागृह का उपयोग नहीं:
7 मार्च को भजन गायक विमल गर्ग की माताजी श्रीमती सुशील देवी का अंतिम संस्कार पुष्कर रोड स्थित श्मशान स्थल पर वैदिक रीति से हुआ। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इसी श्मशान स्थल पर अजमेर विकास प्राधिकरण ने गैस आधारित शव दाह गृह भी बना रखा है। लेकिन इसका उपयोग नहीं हो रहा है। 7 मार्च को श्मशान स्थल पर उपस्थित अधिकांश लोग चाहते थे कि गैस आधारित शव दाह गृह को उपयोग हो, लेकिन सामाजिक व्यवस्थाओं के चलते किसी ने भी इस शव दाहगृह के उपयोग का संकल्प नहीं लिया। पुष्कर रोड के श्मशान स्थल पर प्रतिदिन औसतन तीन-चार शवों का अंतिम संस्कार होता है। सभी शवों का अंतिम संस्कार लकडिय़ों से किया जाता है। यदि गैस आधारित शव दाह गृह में शव को समर्पित किया जाए तो लकडिय़ों का उपयोग नहीं होगा। इसके लिए जरूरी है कि समाज के प्रतिष्ठित और प्रभावशाली परिवार पहल करें। यदि प्रतिष्ठि परिवार पहल करेंगे तो मध्यमवर्गीय परिवार भी अनुसरण कर सकते हैं। इसके लिए जागरुकता की भी जरुरत है।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in