भजन गायक और खाटूश्याम भक्त विमल गर्ग की माता जी का निधन।

भजन गायक और खाटूश्याम भक्त विमल गर्ग की माता जी का निधन।
उठावना अजमेर में 9 मार्च को।
अजमेर में गैस आधारित शव दाग गृह का उपयोग नहीं हो रहा। 

=============
जाने माने भजन गायक और खाटूश्याम के भक्त अजमेर निवासी विमल गर्ग की 75 वर्षीय माताजी श्रीमती सुशील देवी का 7 मार्च को तड़के निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई। उनका उठावना 9 मार्च को सुबह साढ़े ग्यारह बजे से सवा बारह बजे तक अजमेर के अग्रवाल स्कूल में रखा गया है। मदार गेट पर श्री राजस्थान स्वीट्स और नमकीन भंडार के मालिक विमल गर्ग और उनके बड़े भाई कमल गर्ग ने माताजी की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सुशील देवी लम्बे समय से बीमार चल रही थीं, लेकिन दोनों भाईयों ने रात-दिन सेवा कर माताजी को स्वस्थ्य बनाए रखा। दोनों भाईयों ने कोई 20 वर्ष पहले खाटू स्थित श्याम बाबा के प्रतिमा अजमेर के मदार स्थित सूरजकुंड बालाजी मंदिर में स्थापित करवाई। तब से ही अजमेर में प्रतिवर्ष दो दिवसीय श्याम बाबा महोत्सव मनाया जा रहा है। विमल गर्ग पर इसे श्याम बाबा की कृपा ही कहा जाएगा कि पिछले कई वर्षों से श्याम बाबा के भजन गा रहे हैं। गर्ग भजनों का कोई शुल्क भी नहीं लेते हैं। माताजी के निधन पर मोबाइल नम्बर 9214071182 पर विमल गर्ग को संवेदनाएं दी जा सकती है।
गैस आधारित शवदागृह का उपयोग नहीं:
7 मार्च को भजन गायक विमल गर्ग की माताजी श्रीमती सुशील देवी का अंतिम संस्कार पुष्कर रोड स्थित श्मशान स्थल पर वैदिक रीति से हुआ। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इसी श्मशान स्थल पर अजमेर विकास प्राधिकरण ने गैस आधारित शव दाह गृह भी बना रखा है। लेकिन इसका उपयोग नहीं हो रहा है। 7 मार्च को श्मशान स्थल पर उपस्थित अधिकांश लोग चाहते थे कि गैस आधारित शव दाह गृह को उपयोग हो, लेकिन सामाजिक व्यवस्थाओं के चलते किसी ने भी इस शव दाहगृह के उपयोग का संकल्प नहीं लिया। पुष्कर रोड के श्मशान स्थल पर प्रतिदिन औसतन तीन-चार शवों का अंतिम संस्कार होता है। सभी शवों का अंतिम संस्कार लकडिय़ों से किया जाता है। यदि गैस आधारित शव दाह गृह में शव को समर्पित किया जाए तो लकडिय़ों का उपयोग नहीं होगा। इसके लिए जरूरी है कि समाज के प्रतिष्ठित और प्रभावशाली परिवार पहल करें। यदि प्रतिष्ठि परिवार पहल करेंगे तो मध्यमवर्गीय परिवार भी अनुसरण कर सकते हैं। इसके लिए जागरुकता की भी जरुरत है।
एस.पी.मित्तल) (07-03-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...