अजमेर में एमपीएस सहित अनेक प्राइवेट स्कूलों में हो रही हैं परीक्षाएं।
अजमेर में एमपीएस सहित अनेक प्राइवेट स्कूलों में हो रही हैं परीक्षाएं।
कलेक्टर का आदेश दरकिनार।
कोरोना वायरस के मद्देनजर अजमेर के जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने भी एक आदेश जारी कर सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं आगामी 31 मार्च तक स्थगित करने की बात कही है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को छोड़ कर कलेक्टर का यह आदेश सभी परीक्षाओं पर लागू होगा, लेकिन अजमेर के अनेक प्राइवेट स्कूल संचालक कलेक्टर का आदेश दरकिनार कर वार्षिक परीक्षाएं आयोजित करवा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाली नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में 16 मार्च को भी 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा ली गई, इसी प्रकार 17 और 18 मार्च को भी 9वीं और 11वीं की कक्षाओं की परीक्षा लेने के निर्देश प्राचार्य आरके श्रीवास्तव ने जारी किए हैं। इस संबंध में प्राचार्य ने संबंधित विद्यार्थियों के अभिभावकों को एक एडवायजरी भी जारी की है। सवाल उठता है कि जब कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन सतर्कता बरत रहा है, तब प्राइवेट स्कूल के संचालक विद्यार्थियों की जान जोखिम में क्यों डाल रहे हैं? इस संबंध में एमपीएस स्कूल के प्राचार्य श्रीवास्तव से मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं प्राचार्य की इस जिद को लेकर अभिभावकों में रोष व्याप्त है, अनेक अभिभावकों ने इस संबंध में जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है।
जांच के बाद कार्यवाही-सिटी मजिस्ट्रेट:
वहीं सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद सेंगवा ने कहा कि प्रशासन के आदेश के बाद भी यदि कोई प्राइवेट स्कूल विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित कर रहा है तो यह पूरी तरह गलत है। शिकायत मिलने पर जांच करवाई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्यवाही होगी। स्कूल में परीक्षा न हो इसके लिए शिक्षा विभाग ने भी अलग से आदेश जारी किए हैं। किसी भी प्राइवेट स्कूल के संचालकों को यह अधिकार नहीं है कि वह सरकार के आदेशों की अवहेलना करें।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in