अजमेर जिले में कोरोना का एक भी पॉजिटिव नहीं।

अजमेर जिले में कोरोना का एक भी पॉजिटिव नहीं।
हालात पूरी तरह नियंत्रण में।
घरों में आईसोलेट होने वाले व्यक्ति भी स्वस्थ।
प्रदेश में चार नए पॉजिटिव केस, अब तक 36। 

==============
25 मार्च तक अजमेर जिले में कोरोना वायरस का एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि जिन एक हजार लोगों को घरों में ही आईसोलेट किया गया है वे सभी स्वास्थ्य है। जिले में राजस्थान से ही नहीं बल्कि जिले के बाहर से आने वाले व्यक्ति को भी आईसोलेट की श्रेणी में रखा गया है। अब लोग भी जागरुक हो गए हैं, पड़ौस में बाहर से आने वाले व्यक्ति के बारे में तत्काल सूचना दी जाती है। यही वजह है कि करीब एक हजार लोगों को घरों में आईसोलेट किया गया है। सोनी ने बताया कि जिले में हालात पूरी तरह नियंत्रण में है। अस्पताल में सिर्फ दो ही व्यक्ति को संदिग्ध मानकर रखा गया है। लेकिन इनमें भी कोरोना के लक्षण नजर नहीं आ रहे है। डॉ. सोनी ने कहा कि लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जो जानकारी जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से दे रहा है। उसी पर भरोसा करना चाहिए। जो मरीज भीलवाड़ा के बांगड़ अस्पताल में इलाज करवाकर आए थे, वे भी चिकित्सा विभाग की निगरानी में स्वस्थ्य हैं। सरकारी अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध है। जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा के निर्देश में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। किसी भी व्यक्ति को घराबने की जरुरत नहीं है। अजमेर जिले के लिए यह सुखद बात है कि अभी तक भी कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। अब चूंकि लोग अपने घरों पर ही रह रहे हैं, इसलिए हालात पूरी तरह नियंत्रण में है। लेकिन लोगों को लॉक डाउन का पूरी तरह पालना करना चाहिए।
प्रदेश में चार पॉजिटिव केसर अब तक 36:
वहीं दूसरी ओर राजस्थान में 25 मार्च को चार नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें से तीन भीलवाड़ा व एक जोधपुर का केस है। प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 36 केस दर्ज हो चुके हैं। पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर ही प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चिंतित हैं। रोजाना उच्चस्तरीय बैठक ली जा रही है। सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 14 अप्रैल तक के देशव्यापी लॉक डाउन का स्वागत किया है। उल्लेखनीय है कि 31 मार्च तक लॉक डाउन करने वाला राजस्थान देश का पहला प्रदेश है। हालांकि अब प्रदेश में भी लॉक डाउन 14 अप्रैल तक के लिए हो गया है।
(एस.पी.मित्तल) (25-03-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...