ब्लड प्रेशर, हार्ट, डायबिटीज़ की रोगी और लकवा से ग्रस्त अजमेर की 91 वर्षीय उगम कंवर ने कोरोना को हरा दिया। चार्टेड एकाउंटेंट एचएम जैन की माता जी में जीने का जबर्दस्त जज्बा।
कोरोना वायरस ने अनेक स्वस्थ एवं युवाओं की जान ले ली। लाख इलाज के बाद भी लाखों कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को बचाया नहीं जा सका, लेकिन अजमेर के मशहूर फिजीशियन डॉ. एसके अरोड़ा का मानना है कि यदि मरीज में जीने का ज़ज़्बा हो और दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो बड़ी से बड़ी बीमारी और घातक संक्रमण को भी हराया जा सकता है। इलाज के दौरान दवाओं का अपना असर होता है, लेकिन मरीज का आत्मबल सबसे महत्वपूर्ण होता है। कोरोना संक्रमण में उन लोगों की ज्यादा मृत्यु हुई जिन्हें पहले से ब्लड प्रेशर, हार्ट, डायबिटीज़ जैसी बीमारियां थी। ऐसी बीमारियाँ ने कोरोना वायरस के हमले को और ताकतवर बना दिया। लेकिन अजमेर की 91 वर्षीय श्रीमती उगम कंवर ने कोरोना को तब हराया, जब ब्लड प्रेशर, हार्ट, डायबिटीज़ जैसी बीमारियां शरीर में थीं। इतना ही नहीं लकवे के हमले ने भी शरीर को नुकसान पहुंचा रखा है। ऐसे में जब उगम कंवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो परिवार वालों ने उम्मीद छोड़ दी। प्राथमिक इलाज के लिए पहले अजमेर के क्षेत्र पाल अस्पताल और जयपुर के अस्पतालों में इलाज करवाया। परिजन ने भले ही इलाज करवाया हो, लेकिन यह 91 वर्षीय उगम कंवर का जीने का जज्बा ही था कि विपरीत परिस्थितियों में भी कोरोना को मात दे दी। उगम कंवर के पुत्र और अजमेर के प्रसिद्ध चार्टेड एकाउंटेंट एचएम जैन भी मानते हैं कि माता जी में जबर्दस्त जज्बा है। आज उनकी माताजी पूरी तरह स्वस्थ होकर आना सागर लिंक रोड वाले आवास पर रह रही हैं। माताजी के स्वस्थ होने को जैन ईश्वर का चमत्कार ही मानते हैं। माता जी को जब कोरोना संक्रमण और इलाज के बारे में जानकारी दी जाती है तो उन्हें स्वयं आश्चर्य होता है। जैन मानते हैं कि उनकी माताजी को नई जिंदगी मिली है। वे चाहते हैं कि उनकी माता स्वस्थ रह कर जिंदगी के 100 वर्ष पूरे करें। घर परिवार में बुजुर्गों का आशीर्वाद होना जरूरी है। जिन घरों में बुजुर्गों का सम्मान होता है, वे परिवार स्वर्ग के समान हैं। यदि घर परिवार में बुजुर्ग माता-पिता या अन्य कोई रिश्तेदार हैं तो घर ही सबसे बड़ा मंदिर है। यह बात चार्टेड एकाउंटेंट एचएम जैन के परिवार पर खरी उतरती है। मोबाइल नम्बर 9414258640 पर सीए जैन को शुभकामनाएं दी जा सकती है। S.P.MITTAL BLOGGER (28-12-2020)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogBlog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9509707595To Contact- 9829071511