अजमेर में जेएलएन और मित्तल अस्पताल सहित सात सेंटरों पर कोरोना के टीके लगने शुरू। एक दिन में सात सौ स्वास्थ्य कर्मियों के लगेंगे टीके।
देशव्यापी अभियान के तहत 16 जनवरी को अजमेर में भी कोरोना के टीके लगाने का काम शुरू हो गया। जिले में सात चिकित्सा केन्द्रों पर टीके लगाए जा रहे हैं। इनमें निजी क्षेत्र का पुष्कर रोड स्थित मित्तल अस्पताल भी शामिल हैं। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि जेएलएन अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीबी सिंह कोरोना का टीका लगाकर अभियान की शुरुआत की गई। अस्पताल के अन्य चिकित्सकों को और स्वास्थ्य कर्मियों के टीके लगाए। निजी क्षेत्र के पुष्कर रोड स्थित मित्तल अस्पताल में भी स्वास्थ्य कर्मियों के टीके लगाए गए हैं। सबसे पहला टीका अस्पताल के चिकित्सक डॉ. बलराम चौधरी को लगाया गया। डॉ. सोनी ने बताया कि इसके अलावा आदर्श नगर स्थित सैटेलाईट अस्पताल, जनाना अस्पताल व ब्यावर, किशनगढ़ और केकड़ी के सरकारी अस्पतालों में भी टीके लगाए जा रहे हैं। सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार अब 18, 19, 22, 23, 25, 27, 29 व 30 जनवरी को इन्हीं स्थानों पर टीके लगाए जाएंगे। जिले में 11 हजार स्वाथ्य कर्मियों को टीके लगने हैं। डॉ. सोनी ने बताया कि 16 जनवरी को सभी सेंटरों को टीके लगाने का काम सुचारू तरीके से हुआ। किसी भी स्थान से टीका लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मी की तबीयत बिगडऩे की जानकारी नहीं मिली है। जिन चिकित्सा कर्मियों को टीके लगाए गए वे पूर्ण रूप से स्वास्थ्य हैं। डॉ. सोनी ने बताया कि सभी सेंटरों पर कोरोना की वैक्सीन को सुरक्षित रखा गया है।मित्तल अस्पताल में माकूल इंतजाम:पुष्कर रोड स्थित मित्तल अस्पताल के जनसंपर्क प्रबंधक संतोष गुप्ता ने बताया कि 16 जनवरी को 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए हैं। अस्पताल की हाउस कीपिंग स्टाफ सरला ने टीका लगने के बाद कहा कि वह अब और निर्भिकता के साथ अपनी ड्यूटी करेगी। वैक्सीन लगने के बाद सभी चिंताओं का समाधान हो गया है। वैक्सीन लगवाने वाली मोली ऑर्थर ने कहा कि उसने अस्पताल में कोरोना काल में विपरीत परिस्थितियों में अपनी सेवाएं दी। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार था। वैक्सीन लगने के बाद अब भय मुक्त होकर अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगी। अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसके जैन, वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी, एजेमी विजय रांका, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. आरसी यादव आदि ने उन स्वास्थ्य कर्मियों को शुभकामनाएं दी, जिन्हें टीका लगाया गया। वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी ने कहा कि कोरोना काल में जब अजमेर के मरीजों को जयपुर जाना पड़ रहा था, तब मित्तल अस्पताल में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का इलाज किया गया। इसके लिए अस्पताल में अलग से वार्ड बनाए गए। यह भी ध्यान रखा गया कि अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को कोई परेशानी न हो। S.P.MITTAL BLOGGER (16-01-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9509707595To Contact- 9829071511