ख्वाजा उर्स के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर खादिम समुदाय और प्रशासन ने एक-दूसरे का आभार जताया। अंजुमन ने अधिकारियों का इस्तकबाल किया।

ख्वाजा साहब का 809वां सालाना उर्स सुकून के साथ संपन्न हो जाने पर 24 फरवरी को दरगाह के महफिल खाने में खादिम की प्रतिनिधि संस्था अंजुमन सैय्यद जादगान की ओर से एक समारोह आयोजित किया गया। अंजुमन की दावत पर संभागीय आयुक्त वीणा प्रधान, रेंज के आईजी एस सेंगाथिर, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा, नगर निगम के आयुक्त खुशाल यादव आदि अधिकारियों ने शिकरत की। अंजुमन की ओर से सभी अधिकारियों का इस्तकबाल किया गया। अंजुमन के अध्यक्ष मोइन सरकार और सचिव वाहिद हुसैन अंगारा शाह ने अधिकारियों की दस्तारबंदी भी की। इस अवसर पर अंजुमन के दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि इस बार ख्वाजा साहब का उर्स कोरोना काल में हुआ, लेकिन प्रशासन के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से उर्स की गतिविधियों संपन्न हुई। अंजुमन के जवाब में अधिकारियों का कहना रहा कि शांतिपूर्ण उर्स के लिए खादिम समुदाय का भी सहयोग मिला है। अंजुमन के प्रतिनिधियों और अधिकारियों का मानना रहा कि जब उर्स में जायरीन की भीड़ यदि किसी वीआईपी की चादर आती है तो आम जायरीन को थोड़ी परेशानी होती है। यदि छह दिवसीय उर्स के शुरू के दो-तीन दिन में वीआईपी व्यक्तियों की चादर मजार शरीफ पर पेश हो जाए तो आम जायरीन को परेशानी नहीं होगी। अधिकारियों ने माना कि इस बार कोरोना काल की वजह से जायरीन को थोड़ी तकलीफ़ भी हुई। लेकिन ऐसी पाबंदियां लगाना जरूरी था। यहां यह उल्लेखनीय है कि उर्स शुरू होने से दो दिन पहले ही सरकार ने गाइड लाइन जारी की और अजमेर आने वाले जायरीन को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने की हिदायत दी। यह भी कहा गया कि जो जायरीन रजिस्ट्रेशन कराएगा उसे ही जियारत की अनुमति दी जाएगी। हालांकि उर्स के दौरान सरकार की ऐसी गाइड लाइन धरी रह गई। किसी भी स्तर पर गाइड लाइन की पालना नहीं हुई, लेकिन अब खादिम समुदाय और प्रशासनिक अधिकारियों को संतोष है कि ख्वाजा साहब का उर्स सुकून के साथ संपन्न हो गया है। समारोह में मीडिया कर्मी आरिफ कुरैशी, नवाब हिदायतउल्ला, पीके श्रीवास्तव आदि का भी सम्मान किया गया। 

S.P.MITTAL BLOGGER (24-02-2021)

Website- www.spmittal.in

Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog

Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11

Blog- spmittal.blogspot.com

To Add in WhatsApp Group- 9602016852

To Contact- 9829071511  

 

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...