पुष्कर तीर्थ में न तो अस्थि विसर्जन पर रोक है और न ही मंदिरों में पूजा पाठ करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप तीर्थ नगरी में इंतजाम किए गए हैं। कोरोना संक्रमण में पुष्कर के लोगों को सुरक्षित रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता-एसडीएम राठौड़।
पवित्र पुष्कर सरोवर में अस्थियों के विसर्जन को लेकर विवाद में पुष्कर के उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ ने स्पष्ट कहा है कि अस्थि विसर्जन पर कोई रोक नहीं लगाई गई हे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने धारा 144 लागू कर रखी है। इस धारा के प्रावधानों को देखते हुए तीर्थ पुरोहितों से आग्रह किया गया है कि सरोवर के घाटों पर 5 व्यक्तियों से अधिक एकत्रित नहीं हो। तीर्थ पुरोहित संघ से जुड़े प्रतिनिधियों ने भी भरोसा दिलाया है कि अस्थि विसर्जन के समय चार व्यक्ति ही उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार पुष्कर के प्रमुख मंदिरों में भी पुजारियों को पूजा पाठ करने से नहीं रोका है। ब्रह्मा मंदिर में प्रतिदिन धार्मिक रस्में हो रही है। कोरोना की वजह से श्रद्धालुओं की आवक कम है। राठौड़ ने बताया कि पिछले दिनों हरिद्वार के कुंभ से लौटी बसें आईं थीं, तब यात्रियों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की जांच पड़ताल करवाई थी, लेकिन अब हरिद्वार से भी यात्री नहीं आ रहे हैं। प्रशासन की पहली प्राथमिकता पुष्कर के लोगों को कोरोना काल में सुरक्षित रखने की है। इसके लिए सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कार्यवाही की जा रही है। राठौड़ ने कहा कि पुष्कर उपखंड के किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी है तो वह सीधे उनसे आ कर मिल सकता है। लोगों को अफवाहों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। तीर्थ पुरोहित संघ के प्रतिनिधि भी समय समय पर उनसे मिलते रहते हैं। राठौड़ ने कहा कि पुष्कर धार्मिक स्थल के साथ साथ पर्यटन स्थल भी है। यहां बाहर से लोग बड़ी संख्या में आते हैं, जिससे कोरोना वायरस फैलने का डर रहता है। अब तो राज्य सरकार ने 26 अप्रैल से बाहर से आने वाले निजी वाहनों पर भी रोक लगा दी है। कोरोना काल की पाबंदियों के बाद भी धार्मिक आस्था का ख्याल रखा गया है। S.P.MITTAL BLOGGER (24-04-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9602016852To Contact- 9829071511