अजमेर में ऑक्सीजन प्लांट, कंसंट्रेटर चिकित्सा सामग्री खरीद की जांच होगी। चार विधायकों की शिकायत के बाद प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को दिए निर्देश। विधायक देवनानी, भदेल, सुरेश टाक ने अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को रखा।
कोरोना काल में अजमेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय स्तर पर जितनी भी चिकित्सा सामग्री की खरीद हुई है अब उसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी। 4 जून को अजमेर के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने शिक्षा बोर्ड के रीट कार्यालय के सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी, श्रीमती अनिता भदेल, निर्दलीय विधायक सुरेश टाक आदि ने आरोप लगाया कि चिकित्सा विभाग ने जो ऑक्सीजन प्लांट कंसंट्रेटर एवं अन्य सामग्री खरीदी है, वह बहुत ही घटिया और अनुपयोगी है। हमारे विधायक कोष की राशि का दुरुपयोग भी हुआ है। विधायक टाक ने तो कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अनुपयोगी होने के कारण उन्होंने पहले ही लौटा दिए थे। जबकि विधायक भदेल ने कहा कि 30 हजार रुपए वाला कंसंट्रेटर 83 हजार रुपए में खरीदा गया है। विधायकों की शिकायतों को देखते हुए मंत्री कटारिया ने बैठक में मौजूद जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को निर्देश दिए कि एक कमेटी का गठन कर चिकित्सा सामग्री खरीद की निष्पक्ष जांच करवाई जाए। कटारिया ने कहा कि इस कमेटी में चिकित्सा वर्ग के जानकार भी होने चाहिए ताकि उपकरणों की उपयोगिता की जानकारी हो सके। बैठक में विधायक देवनानी ने अपने क्षेत्र की बिजली, पानी और सड़क की समस्याओं को रखा। देवनानी ने कहा कि मेंटेनेंस के नाम पर तीन-तीन, चार-चार घंटे बिजली बंद रखी जाती है। अजमेर में बिजली सप्लाई करने वाली टाटा पावर कंपनी के अधिकारी संतोषजनक जवाब भी नहीं देते हैं। विभागों में समन्वय नहीं होने के कारण आए दिन पाइप लाइन टूट रही है जिसकी वजह से पेयजल की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। देवनानी कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश इलाकों में तीन दिन में एक बार पेयजल की सप्लाई की जा रही है। देवनानी ने आनासागर के भराव क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण का मुद्दा भी उठाया। देवनानी ने स्मार्ट सिटी परियोजना के इंजीनियरों और अतिक्रमण कारियों के बीच मिलीभगत होने का आरोप भी लगाया। विधायक भदेल ने कहा कि बाजारों को अब प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक खोला जाना चाहिए। भदेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को भी प्रमुखता से रखा। किशनगढ़ के निर्दलीय विधायक सुरेश टाक ने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में 12 घंटे बिजली बंद रहती है। बिजली विभाग के इंजीनियर शिकायतों का समाधान नहीं करते हैं। S.P.MITTAL BLOGGER (04-06-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9602016852To Contact- 9829071511