अजमेर के 21 प्रमुख मृत व्यक्तियों की फोटो छापकर राजस्थान पत्रिका ने बताया कि कोरोना वायरस कितना डरावना है। कोरोना की दूसरी लहर में मरने से बचे भाग्यशालियों के लिए पत्रिका की खबर सबक सिखाने वाली है।
8 जून को राजस्थान पत्रिका के अजमेर संस्करण में पेज तीन पर छूट मिली हैं, लेकिन सावधानी बरते शीर्षक से एक खबर छपी है। इस खबर के साथ अजमेर के उन 21 प्रमुख व्यक्तियों के फोटो प्रकाशित किए हैं, जिनकी मृत्यु कोरोना की दूसरी लहर में हुई। यह खबर उन भाग्यशाली लोगों को सबक सिखाने के लिए है जो दूसरी लहर में जिंदा बच गए हैं। कोई 53 दिन के सख्त लॉकडाउन के बाद राज्य सरकार ने अजमेर सहित प्रदेशभर में प्रातः 6 से सायं 4 बजे तक सब कुछ खोल दिया है। इसीलिए 8 जून को बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखी गई। सरकार ने लॉकडाउन में छूट दी है, लेकिन कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। छूट मिलने पर हम वैसी ही गलती कर रहे हैं जो पहली लहर के बाद की थी। शायद ही कोई परिवार होगा, जिसमें दूसरी लहर में किसी सदस्य की मौत न हुई हो। जब लोगों ने मौत का दर्द सहा है तो उन्हें लॉकडाउन हटने पर सतर्कता भी बरतनी चाहिए। दूसरी लहर में सब लोग अस्पतालों की स्थिति देख चुके हैं। सरकारी अस्पतालों के बाहर मरीज तड़प तड़प कर मर गए। हम सबकी जिम्मेदारी है कि छूट का फायदा न उठाए अभी भी जरूरी होने पर ही घर से निकले। पत्रिका ने 8 जून को अजमेर के जिन मृतकों की फोटो प्रकाशित किए हैं उनमें पूर्व सांसद रासा सिंह रावत, पूर्व मंत्री ललित भाटी, प्रदेश माहिला कांग्रेस की महासचिव सबा खान, भाजपा की पार्षद भारती जांगिड़, भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्णाशंकर दशोरा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र चौधरी, कृषि विभाग के उपनिदेशक वीके शर्मा, चिकित्सक डॉ. राकेश सिवासिया, डॉ. महेश लोंगानी, नृर्सिंग कर्मी करतार सिंह, चन्द्रावती, जिला पुलिस में तेनात ड्राइवर जुगल किशोर जोधा, हैड कांस्टेबल मदनलाल बैरवा, नरेन्द्र सिंह अरड़ा, विधायक वासुदेव देवनानी के निजी सहायक मुकेश दायमा, अजमेर डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता एसएस अली, डिस्कॉम के ही एडिशनल चीफ इंजीनियर एसएन शर्मा, एके शर्मा, काबरा के सरपंच कमल सिंह, पत्रकार अरविंद गर्ग, शिक्षक महेश शर्मा शामिल हैं। इसके अलावा भी कई प्रमुख व्यक्तियों की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई है। S.P.MITTAL BLOGGER (08-06-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9602016852To Contact- 9829071511