क्या अब अशोक गहलोत की पुलिस कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करेगी? विधायकों के फोन टैपिंग की खबर देने मात्र से ही गत वर्ष गहलोत की पुलिस ने आज तक न्यूज चैनल और सचिन पायलट के पीआरओ लोकेंद्र सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। सोलंकी ने तो धड़ल्ले से कहा है कि सरकार अपने ही विधायकों और अधिकारियों के फोन टेप करवा रही है। दीपेन्द्र सिंह शेखावत के बयान से भी खलबली कार्टूनिस्ट जसवंत दारा का तीखा कटाक्ष।
राजस्थान में सचिन पायलट के समर्थक कांग्रेसी विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा है कि सरकार अपने ही विधायकों और अधिकारियों के मोबाइल फोन टेप करवा रही है। उन अधिकारियों को परेशान किया जा रहा है जो पायलट समर्थक विधायकों की सिफारिश से लगे हैं। अपनी ही सरकार पर इस तरह का आरोप लगाना अपने आप में बहुत महत्व रखता है। लेकिन सवाल उठता है कि क्या अब विधायक सोलंकी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा? गत वर्ष जुलाई-अगस्त में जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जैसलमेर की एक होटल में 100 विधायक कड़े सुरक्षा पहरे में थे, तब सचिन पायलट के पीआरओ लोकेन्द्र सिंह ने वाट्सएप पर बने मीडिया कर्मियों के ग्रुप में विधायकों के फोन टेप करने की सूचना पोस्ट कर दी थी। इस सूचना के आधार पर न्यूज चैनलों में खबरें भी प्रसारित हुई। लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अधीन काम करने वाली पुलिस ने सिर्फ आज तक न्यूज चैनल के जयपुर स्थित संवाददाता शरद कुमार और लोकेन्द्र सिंह के खिलाफ ही मामला दर्ज किया। लोकेन्द्र सिंह को तो गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट से जमानत करानी पड़ी। अब इस मामले में क्या हुआ यह अशोक गहलोत ही जानते हैं। गत वर्ष तो फोन टेपिंग की सिर्फ सूचना सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, लेकिन इस बार तो कांग्रेस के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने बकायदा मीडिया कर्मियों के समक्ष आरोप लगाया है। सोलंकी का आरोप गत वर्ष से भी ज्यादा गंभीर है। सोलंकी ने तो अधिकारियों के फोन भी टेप करने की बात कही है। गहलोत की पुलिस ने जो हिम्मत गत वर्ष दिखाई थी, क्या इस बार भी दिखाएगी? तो सकता है कि इस रिपोर्ट के बारे में बाद में पता चले, क्योंकि सरकार की नजर सभी विधायकों की गतिविधियों पर लगी हुई है।शेखावत के बयान से भी खलबली:पायलट समर्थक कांग्रेस विधायक और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने भी कहा है कि कांग्रेस सरकार जन अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर रही है। इससे लोगों में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनावों में जो वायदे किए गए थे, उन्हें पूरा किया जाना चाहिए। शेखावत का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है। सीएम गहलोत के प्रतिद्वंदी माने जाने वाले नेता सचिन पायलट दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं तो इधर जयपुर में कांग्रेस पार्टी में लगातार असंतुष्ट गतिविधियां हो रही है।दारा का तीखा कटाक्ष:राजस्थान के मौजूदा राजनीतिक हालातों पर किशनगढ़ के प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट जसवंत दारा ने एक कार्टून बनाया है। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक रोचक भूमिका में प्रदर्शित किया गया है। कांग्रेस के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के द्वारा फोन टैपिंग की बात कही जाने के बाद कार्टूनिस्ट दारा के दिमाग में जो चित्र उभरा उसे ही कागज पर साकार किया गया है। इस कार्टून को मेरे फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है। कार्टून पर अपनी प्रतिक्रिया मोबाइल नंबर 9828054045 दी जा सकती है। S.P.MITTAL BLOGGER (12-06-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9799123137To Contact- 9829071511