पुष्कर का ब्रह्मा मंदिर भले ही अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है लेकिन यूको बैंक के सहयोग से चित्रकूट धाम हाईटेक हुआ। प्रथम मंजिल पर बने हनुमान वाले शिवलिंग के धार्मिक कार्यक्रम भूतल पर एलईडी के माध्यम से असहाय और बुजुर्ग श्रद्धालु भी देख सकेंगे। धार्मिक रस्मों की बुकिंग ऑनलाइन हो सकेगी। उपासक पाठक जी महाराज के प्रयास।

सब जानते हैं कि पुष्कर तीर्थ में संसार प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर हैं। लेकिन यह मंदिर अब अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। सनातन संस्कृति में ब्रह्मा जी को सृष्टि का रचियता माना गया है। लेकिन आज ब्रह्मा जी के मंदिर को मरम्मत की दरकार है। राज्य सरकार द्वारा गठित मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजमेर के जिला कलेक्टर हैं। लेकिन इसके बाद भी मंदिर की छत और दीवारों की मरम्मत नहीं हो पा रही है। मरम्मत के लिए न जाने किस विभाग की अनुमति की जरूरत है। मंदिर के पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ जिला कलेक्टर से लेकर प्रधानमंत्री तक को पत्र लिख चुके हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। हालात इतने खराब हैं कि मंदिर के कमरों की छत और दीवारों से बरसात का पानी टपकता है। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता वाली प्रबंधक कमेटी प्रतिमाह दान पात्रों में एकत्रित हुई लाखों रुपए की राशि तो हासिल कर लेती है, लेकिन मंदिर कोई सुध नहीं लेती। एक और सरकारी देखरेख में चल रहे ब्रह्मा मंदिर की ऐसी दुर्दशा है तो दूसरी ओर पुष्कर के बांसेली में निजी क्षेत्र में चल रहा चित्रकूट धाम अब यूको बैंक की मदद से हाईटेक हो गया है। चित्रकूट धाम में 11 फिट ऊंचे शिवलिंग पर हनुमान जी विराजमान है, इसलिए पुष्कर आने वाले अनेक श्रद्धालु हनुमान वाले शिवलिंग के दर्शन भी करते हैं। धाम के उपासक पाठक जी महाराज का कहना है कि धाम में सभी धर्मों के लोगों को प्रवेश और धार्मिक रस्में करने का अधिकार है। 3 सित बर को यूको बैंक की ओर से धाम के भूतल के हॉल में एलईडी लगाई गई है ताकि प्रथम मंजिल पर बने मंदिर की धार्मिक रस्में असहाय और बुजुर्ग श्रद्धालु आसानी से देख सकें। बैंक के अंचल प्रबंधक राजेश उपाध्याय ने चित्रकूट धाम की साफ सफाई और धार्मिक गतिविधियों की प्रशंसा की है। धाम के उपासक पाठक जी महाराज ने बताया कि अब देश भर के श्रद्धालु मंदिर में पूजा पाठ, हवन आरती रुद्राभिषेक, यज्ञ राजभोग एवं अन्य धार्मिक आयोजनों की बुकिंग बैंक के पोर्टल पर ऑनलाइन करवा सकेंगे। चित्रकूट धाम राजस्थान का पहला धार्मिक स्थल होगा, जहां कामकाज को लेकर हाईटेक तरीके से इतनी पारदर्शिता रखी गई है। उन्होंने बताया कि यूको बैंक की वेबसाइट https://pi.getekart.com.pi/paymentForm/QWY721/RJOj7ofCtfb7hnQपर लॉगइन कर धार्मिक रस्मों की बुकिंग करवाई जा सकती है। मंदिर की सहयोग राशि यूको बैंक के अकाउंट नंबर 21200110021330 में सीधे ही जमा करवाई जा सकती है। इसके अतिरिक्त वाट्सएप नंबर 9772255376 पर भी सूचित किया जा सकता है। चित्रकूट धाम की धार्मिक गतिविधियों की जानकारी मोबाइल नंबर 9672255376 पर उपासक पाठक जी महाराज से ली जा सकती है।S.P.MITTAL BLOGGER (03-09-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9799123137To Contact- 9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...