मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा के प्रयास। फ्लैट प्राप्त करने के लिए मंडल की वेबसाइट https://urban.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करें।

जयपुर महानगर और दिल्ली के निकट भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में गरीब के लिए अपना घर एक सपना होता है, लेकिन अब इस सपने को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा पूरा करने जा रहे हैं। जयपुर के प्रताप नगर में सेक्टर 8 व 26 में एक हजार 590 और भिवाड़ी में 808 फ्लैट गरीबों को मात्र 8 व 11 लाख रुपए में मिल जाएंगे। इसके लिए 1 सितम्बर से आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अंतिम तिथि 30 सितम्बर है। आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि जरूरतमंद व्यक्ति मंडल की वेबसाइट https://urban.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अरोड़ा ने माना कि मध्यम वर्गीय और गरीब परिवार जयपुर में अपने घर का सपना देखता है। चूंकि अब जयपुर देश प्रमुख महानगरों की श्रेणी में आ गया है, इसलिए जमीन और मकानों के भाव बहुत ऊंचे हैं। आम व्यक्ति के सपने को पूरा करने के लिए ही जयपुर के प्रताप नगर के सेक्टर 8 व 26 में 1 हजार 590 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। सेक्टर 26 में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के लिए 726 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। एक लैट 378 वर्ग फुट का होगा, इसकी कीमत 7 लाख 65 हजार रुपए रखी गई है। इसी प्रकार सेक्टर 8 में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लिए 130 फ्लैट तैयार किए जा रहे है, फ्लैट का साइज 353 वर्ग फिट हैं, इसकी कीमत 7 लाख 11 हजार रुपए निर्धारित की गई है। सेक्टर 26 में अल्प आय वर्ग के लिए 620 फ्लैट बनाए जा रहे हैं एक फ्लैट का साइज 548 वर्ग फीट है, इसकी कीमत 11 लाख 10 हजार रुपए रखी गई है। इसी जगह अल्प आय वर्ग के लिए 114 फ्लैट रखे गए हैं, एक फ्लैट का साइज 550 वर्ग फीट है, जबकि कीमत 11 लाख 11 हजार रुपए रखी गई है। इसी प्रकार दिल्ली के निकट भिवाड़ी में अल्प आय वर्ग के लिए 808 फ्लैट 538 वर्ग फिट के बनाए जा रहे हैं। आयुक्त अरोड़ा ने बताया कि जयपुर के प्रताप नगर में ही करीब 70 हजार विद्यार्थियों की क्षमता वाला कोचिंग हब डेवलप किया जा रहा है। यह प्रदेश का सबसे बड़ा कोचिंग हब होगा। प्रथम चरण का कार्य सितंबर 2022 तक पूरा हो जाएगा। यहां बहुमंजिला इमारत में 270 कोचिंग अपार्टमेंट बनाए जा रहे है। 415 वर्ग फिट के एक अपार्टमेंट की कीमत मात्र 8 लाख 97 हजार रुपए रखी गई है। अरोड़ा ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया से लेकर आवंटन तक की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रखी गई है।S.P.MITTAL BLOGGER (03-09-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9799123137To Contact- 9829

0715111511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...