ब्यावर के डीएसपी हीरालाल सैनी और जयपुर कमिश्नरेट की महिला कांस्टेबल के अश्लील वीडियो प्रकरण में प्यादों को सस्पेंड करने से कुछ नहीं होगा। आखिर महिला मित्रों का शौकीन सैनी किसकी मेहरबानी से तीन साल से ब्यावर में ही नियुक्त था? रुतबा इतना की आईपीएस की नियुक्ति भी नहीं होने दी। पुष्कर के वेस्टिन रिजॉर्ट एंड स्पा में अश्लील वीडियो बना, इसलिए अजमेर के जेएलएन अस्पताल में सैनी का मेडिकल मुआयना करवाया गया। नागौर के एएसपी राजेश मीणा को भी कारण बताओ नोटिस।
ब्यावर के डीएसपी हीरालाल सैनी और जयपुर कमिश्नरेट की महिला कांस्टेबल के अश्लील वीडियो प्रकरण में प्यादों को सस्पेंड करने से कुछ नहीं होगा।
आखिर महिला मित्रों का शौकीन सैनी किसकी मेहरबानी से तीन साल से ब्यावर में ही नियुक्त था? रुतबा इतना की आईपीएस की नियुक्ति भी नहीं होने दी।
पुष्कर के वेस्टिन रिजॉर्ट एंड स्पा में अश्लील वीडियो बना, इसलिए अजमेर के जेएलएन अस्पताल में सैनी का मेडिकल मुआयना करवाया गया।
नागौर के एएसपी राजेश मीणा को भी कारण बताओ नोटिस।