दानिश अबरार का बयान राजस्थान में कांग्रेस विधायकों के असंतोष को दर्शाता है।
सवाई माधोपुर से कांग्रेस के विधायक दानिश अबरार ने अपनी ही सरकार से इतने खफा है कि जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट के आयोजन के विरोध में काले झंडे दिखाने की धमकी दे दी है। अबरार का आरोप है कि सरकार पर नौकरशाही हावी है, इसलिए जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं हो रहा है। सब जानते हैं कि जुलाई 2020 में जब राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में अंतर्कलह हुआ था, तब विधायक दानिश अबरार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ एक माह तक होटलों में बंद रहे। दानिश को उम्मीद थी कि सरकार बचाने की एवज में सीएम गहलोत उन्हें मंत्री पद से नवाजेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दानिश को मंत्री बनाने के बजाए मुख्यमंत्री के सलाहकार पद का झुनझुना पकड़ा दिया। लेकिन यह झुनझुना बजेगा कैसे इसके बारे में सीएम गहलोत ने अभी तक भी नहीं बताया है। सीएम ने मंत्री पद के दावेदार 6 विधायकों को सलाहकार पद का झुनझुना पकड़ाया है। कानूनी पेज फंसने के कारण मुख्यमंत्री के सलाहकार पद का झुनझुना बज ही नहीं रहा है। इसी प्रकार विधायकों को संसदीय सचिव बनाकर मंत्री स्तर का दर्जा देने का मामला भी उलझ गया है। हालांकि सीएम गहलोत को विधायकों को पटाए रखने के सारे तरीके आते हैं। हो सकता है कि दानिश अबरार की सीएम से लंबे समय से मुलाकात नहीं हुई हो। अब जब दानिश ने काले झंडे ाला इतना सख्त बयान दे दिया है, तब सीएम से मुलाकात भी हो जाएगी। लेकिन दानिश के ताजा बयान से जाहिर है कि कांग्रेस के विधायकों में असंतोष है जो समय समय पर उजागर होता रहता है। पहले भी कई विधायक इस तरह नाराजगी जता चुके हैं। गहलोत अभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हैं, इसलिए विधायकों को पटा ही लेते हैं, लेकिन जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आएंगे वैसे वैसे असंतोष और बढ़ेगा। राजस्थान में नवंबर 2023 में चुनाव होने हैं। यानी अब मात्र 22 माह रह गए हैं। सीएम गहलोत ने तीन वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश के नगर विकास संस्थानों में भी अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की और न ही प्रमुख राज्य स्तरीय सरकारी उपक्रमों में नियुक्ति हुई है, जबकि ऐसी नियुक्तियां तीन वर्ष के लिए होती है। पिछले डेढ़ वर्ष से प्रदेश की अधिकांश जिला कांग्रेस कमेटियां भी भंग पड़ी है। सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच जो राजनीतिक तालमेल होना चाहिए वह भी देखने को नहीं मिल रहा है।
S.P.MITTAL BLOGGER (04-01-2022)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9799123137To Contact- 9829071511