अजमेर के पूर्व डिप्टी मेयर संपत सांखला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसों की मांग।
by admin · May 2, 2022
अजमेर के पूर्व डिप्टी मेयर और शहर भाजपा के महामंत्री संपत सांखला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसों की मांग करने का मामला सामने आया है। सांखला ने अपने सभी मित्रों और पहचान वालों से आग्रह किया है कि गूगल-पे और अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को राशि नहीं दी। सांखला ने कहा कि उन्हें पैसों की कोई जरूरत नहीं है। असल में वेंकटेश पंथ नाम के एक व्यक्ति ने सांखला की फर्जी फेसबुक आईडी बना ली। इस पर फोटो भी सांखला का ही लगाया गया है। वेंकटेश अब इस फेसबुक आईडी पर पैसों की मांग कर रहा है। संपत सांखला की ओर से कहा गया कि उन्हें पैसों की जरूरत है। यह फर्जी आईडी मोबाइल नंबर 7259317963 पर बनाया गया है। इस फर्जी फेसबुक आईडी के माध्यम से पैसे मांगने के साथ ही सांखला के मित्रों ने तत्काल फोन किए। सबसे पहले सांखला की कुशलक्षेम पूछी गई। मित्रों को यह लगा कि सांखला किसी मुसीबत फंस गए हैं। फोन आने के बाद सांखला ने अपनी असली फेसबुक पर सभी मित्रों से आग्रह किया है कि वे पैसा नहीं दे। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9414003177 पर संपत सांखला से ली जा सकती है। असल में इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से धोखाधड़ी करने के अनेक मामले सामने आ रहे हैं। आईटी के जानकार धोखेबाज फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोकप्रिय व्यक्तियों के नाम से पैसे की मांग करते हैं। इस संबंध में सरकार और पुलिस ने भी बार बार लोगों को चेताया है। संपत सांखला ने कहा कि इस मामले में विधिक राय लेकर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने की कार्यवाही की जाएगी।
S.P.MITTAL BLOGGER (02-05-2022)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/ SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/ spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511