#9000 90 वर्षीय माताजी आदरणीय कुंतीदेवी जी को 9000 वां ब्लॉग समर्पित ।एक मां की अभिलाषा।
पाठकों के सामने मेरा 9000 वां ब्लॉग प्रस्तुत है। यह ब्लॉग मैं अपनी 90 वर्षीय माताजी को समअर्पित कर रहा हूं । मेरा परिवार उन भाग्यशाली परिवारों में शामिल है, जिन्हें माताजी का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है । सोशल मीडिया प्रतिदिन तीन – चार ब्लॉग लिखकर हजारों वाटस एप ग्रुप में ब्लॉग पोस्ट करना आसान काम नहीं है, लेकिन यह माताजी का आशीर्वाद ही है कि मैं पिछले पांच- छह वर्ष से नियमित कर रहा हूं। इसे सोशल मीडिया की लोकप्रियता ही कहा जाएगा कि अखबारों और न्यूज चैनलों से सेवानिवृत्त पत्रकार भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। इससे पाठकों को और अच्छे विचार पढने को मिल रहे हैं । यही वजह है कि आज सोशल मीडिया विचारों को प्रदर्शित करने का एक सशक्त माध्यम हो गया है। मुझे संतोष है कि प्रतिदिन लाखों पाठक ब्लॉग का इंतजार करते है । पाठकों के इस प्यार की वजह से ही सरकार और प्रशासन पर ब्लॉग में लिखे का असर होता है। मैं जब राष्ट्रीय और प्रदेशिक अख़बारों मैं काम करता था, तब भी मेरी माताजी मेरे लिए चिंतित रहतीं थीं और आज भी रहतीं हैं। परिवार के सामने कई उतार चढाव आए, लेकिन मां ने कभी हिम्मत नही हारी। आज 90 वर्ष की उम्र में भी मां अपना स्वयं का कार्य खुद करतीं हैं। यानी किसी पर निर्भर नहीं हैं । अब एक ही अभिलाषा है कि बीमार न हो। मां चाहती है कि ऐसे चलते फिरते ही ईश्वर के पास चली जाए । हालांकि घर-परिवार में किसी प्रकार की परेशानी है । परिवार के सभी सदस्य मां का ख्याल रखते हैं, लेकिन मां किसी अन्य से अपना कार्य नहीं करवाना चाहतीं। करोना की दूसरी लहर जब सांस लेने में तकलीफ हु ई तो डॉक्टरों ने दो बार टेस्ट करवाया। दोनों ही बार रिपोर्ट नेगेटिव आई , लेकिन फिर भी पांच दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा। अस्पताल में भर्ती रहने के समय भी स्वयं की बीमारी से ज्यादा परिवार के स्दस्यों को होने वाली परेशानी से चिंतित रही। ऐसी दयालु मां को यह 9000 वां ब्लॉग समअर्पित है। ईश्वर से प्राअर्थना है कि मां का आशीर्वाद और दु आंएं हमेशा मिलतीं रहें ।S.P.MITTAL BLOGGER (05-06-2022)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511